Kaun Banega Crorepati 15 : सुहाना खान ने अमिताभ बच्चन से आसान सवाल पूछने की रिक्वेस्ट की, कहा-'मेरे पिता आपके बेटे बने थे'
केबीसी 15 के अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन अगस्त्य नंदा के बचपन के कुछ मजेदार किस्से दर्शकों के साथ साझा करेंगे।
Updated : December 06, 2023 04:09 PM ISTकेबीसी 15 के अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन अगस्त्य नंदा के बचपन के कुछ मजेदार किस्से दर्शकों के साथ साझा करेंगे।
Suhana Khan, Amitabh Bachchan Agastya Nanda And
एक्टर अगस्त्य नंदा जल्द ही अपने दादा और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नजर आएंगे। वह शो में अपनी नई फिल्म 'द आर्चीज' के को-स्टार्स सुहाना खान, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना के साथ अपनी पहली फिल्म का प्रमोशन करेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है। एपिसोड के दौरान बिग बी अगस्त्य के बचपन के कुछ मजेदार किस्से सुनाएंगे, जिसकी एक झलक शो के मंगलवार के एपिसोड के बाद शेयर की गई है।
केबीसी 15 के बुधवार के एपिसोड के प्रोमो में अमिताभ बच्चन साझा करेंगे कि 'अगस्त्य एक मिनट के लिए भी मुंबई में नहीं रहना चाहते थे और दिल्ली जाना चाहते थे, जहां वह अपने माता-पिता, श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के साथ रहते थे।' बिग बी ने आगे कहा, 'अगस्त्य के माता-पिता घूमने के लिए विदेश गए थे और उन्हें हमारे पास छोड़ गए थे। मैं उन्हें मुंबई घुमाने ले गया लेकिन जैसे ही वह कार में बैठे उन्होंने कहना शुरू कर दिया, 'मैं दिल्ली जाना चाहता हूं।' किसी तरह मैं उन्हें समझा-बुझाकर घर वापस लाने में कामयाब रहा लेकिन कुछ देर बाद मैंने देखा वह अपना सारा सामान अपने कंधे पर रख कर ले जा रहे थे। मैंने उनसे पूछा, 'अगस्त्य, आप क्या कर रहे हैं?' उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली जा रहा हूं।'
आख़िरकार, एक्टर को श्वेता और निखिल को फोन करना पड़ा और उनसे कहना पड़ा, 'आपका बेटा दिल्ली जाना चाहता है, जितनी जल्दी हो सके वापस आएं।' जैसे ही उनके नानाजी ने यह घटना साझा की, अगस्त्य अपनी हंसी नहीं रोक सके। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर 'द आर्चीज' के स्टार कास्ट और अपने नाती अगस्त्य के साथ एपिसोड की शूटिंग के बारे में भी लिखा। बिग बी ने लिखा, 'हॉट सीट पर मशहूर हस्तियों की उपस्थिति में शो अच्छे से शूट हुआ। युवाओं की एक टीम जिसमें परिवार से सबसे नया सदस्य है- अगस्त्य! युवा अलग तरह से सोचते और व्यवहार करते हैं.. यह जनरेशन विविधतापूर्ण, प्रभावशाली, विचार, शब्द और काम करने में काफी अलग और शक्तिशाली है।'
उन्होंने आगे कहा, 'उनके लिए इस उम्र में दुनिया में हर कुछ पाना बड़ा आसान लगता है और उनकी उम्र में हम यह पता लगा रहे थे कि शब्द को कैसे लिखा जाना चाहिए और यही वह वजह है जो इसके बाद की जनरेशन को बल्कि उनके बाद की भी जनरेशन को इसका सामना करना पड़ेगा। इस फेज में हम कल्पना नहीं कर सकते कि आगे क्या होगा इसलिए कई बार छोड़ना बेहतर है।' एपिसोड के दौरान सुहाना खान ने बच्चन से सरल सवाल पूछने की रिक्वेस्ट की क्योंकि उनके पिता शाहरुख खान ने अक्सर स्क्रीन पर उनके बेटे की भूमिका निभाई है। उनकी बात सुनकर एक्टर अमिताभ हैरान रह गए। 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।