KBC 14: जीत की खुशी में शर्ट उतारकर दौड़ने लगा ये कंटेस्टेंट, हैरान बिग बी बोले- मुझे डर है कि...
कौन बनेगा करोड़पति का एक बेहद ही मजेदार प्रोमो इस वक्त सामने आया है। प्रोमो में एक कंटेस्टेंट जीत के बाद इतना खुश हुआ कि उसने अपनी शर्ट उतारकर पूरे शो के मंच पर दौड़ लगा दी।
Updated : August 26, 2022 11:40 AM ISTकौन बनेगा करोड़पति का एक बेहद ही मजेदार प्रोमो इस वक्त सामने आया है। प्रोमो में एक कंटेस्टेंट जीत के बाद इतना खुश हुआ कि उसने अपनी शर्ट उतारकर पूरे शो के मंच पर दौड़ लगा दी।
कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसे बच्चे से लेकर बढ़े सभी देखना पसंद करते हैं। ऊपर से एक्टर अमिताभ बच्चन की होस्टिंग तो लोगों को खूब पसंद आती है। कई बार शो का हिस्सा बनने के लिए ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं, जिन्हें देखकर खुद बिग बी भी हैरान रह जाते हैं। कोई उनके पैर छूता है तो कोई उनके साथ ठुमके लगाते हुए दिखाई देता है। ऐसा ही कुछ अब बिग बॉस के साथ फिर से होने वाला है।
दरअसल सोनी टीवी की तरफ से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। वीडियो में एक विजय गुप्ता नाम के कंटेस्टेंट ने ऐसा धमाल मचाया की उन्हें देखकर खुद बिग बी भी हैरान रह गए। जीत की खुश में विजय गुप्ता ने अपनी शर्ट सभी के सामने शो के मंच पर खोल डाली और उसे घूमाते हुए दौड़ते दिखाई दिए। बिग बी उन्हें देखकर अक्का-बक्का रह गए। इतना ही नहीं विजय गुप्ता ने ऑडियंस के बीच मौजूद अपनी पत्नी को भी जाकर गले लगाया। जीत की खुशी उनके चेहरे पर ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी पर देखने को मिल रही थी। विजय गुप्ता के रुकने के बाद बिग बी ने कहा, 'एक मिनट...एक मिनट भाईसब...अब इसे जल्द सी पहन लीजिए। हमको डर है कि कहीं और वस्त्र (कपड़े) भी ना उतर जाएं''। अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
वहीं, एक्टर अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी 14 को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वो शो के कई कंटेस्टेंट्स से मिलते हैं। ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि शो के दौरान ही वो कोरोना संक्रमित हुए होंगे।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा था- मैं बस कुछ वक्त पहले ही कोरोना पॉजिटिव आया हूं। जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, प्लीज खुद को एक बार टेस्ट करवा लें। अमिताभ बच्चन उस वक्त कोरोना संक्रमित हुए हैं जब वो खुद को फिट रखने के लिए कई सारी चीजें करते थे। इतना ही नहीं अपना ख्याल भी काफी रख रहे थे। केबीसी 14 की शूटिंग के वक्त भी अमिताभ बच्चन अपनी सेहत को लेकर काफी अलर्ट थे।