खतरों के खिलाड़ी 13: साउथ अफ्रीकन्स को हिंदी सिखाने में जुटीं अर्चना गौतम, बताया कैसे बनाते हैं 'मार मार के मोर...'
खतरों के खिलाड़ी 13: अर्चना गौतम साउथ अफ्रीकन्स को सिखा रही हैं हिंदी, देखिए मजेदार वीडियो
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTखतरों के खिलाड़ी 13: अर्चना गौतम साउथ अफ्रीकन्स को सिखा रही हैं हिंदी, देखिए मजेदार वीडियो
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए साउथ अफ्रीका में शूटिंग चल रही है। रोहित शेट्टी और शो के कंटेस्टेंट्स वहां पहुंचे हुए हैं। लेकिन बीच बीच में खिलाड़ी टाइम निकालकर अपनी मौज मस्ती भी कर रहे हैं। खासतौर से अर्चना गौतम की मंडली जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या शर्मा और नायरा बनर्जी हैं। अर्चना गौतम ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ वीडियोज शेयर की है। इसमें वो ऐश्वर्या और नायरा के साथ केपटाउन की सड़कों पर राइड के लिए निकली हैं।
अर्चना गौतम इस वीडियो में कैब ड्राइवर से बात करती नजर आती हैं। अर्चना उससे उसका नाम पूछती हैं तो वो पाइरॉन बोलता है तो एक्ट्रेस उसे पाइरॉन भइया बोल देती हैं। कैब ड्राइवर भी अपने नाम को पाइरॉन भइया कहकर दोहराता है। उसके मुंह से ऐसे हिंदी का शब्द सुनकर ऐश्वर्या और अर्चना हैरान हो जाती हैं और वो दोनों नायरा को भी बताती हैं।
अर्चना फिर उसे हिंदी के कुछ वाक्य बुलवाती हैं। जैसे आप कैसे हो? इसके अलावा अर्चना गौतम उस कैब ड्राइवर से अपना फेवरेट डायलॉग बुलवाती हैं, ''मारते मारते मोर बना दूंगा।'' कैब ड्राइवर पहली बारी में नहीं लेकिन तीसरी बार में अच्छे से ये डायलॉग बोल देता है। ये सुनकर तीनों लड़कियां खुब हंसती हैं।
ये वीडियो भी अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। अर्चना खतरों के खिलाड़ी में भी अपना चुलबुला और बेफिक्र अंदाज दिखा रही हैं जैसे उन्होंने बिग बॉस 16 में दिखाया था।
खतरों के खिलाड़ी में इस बार अर्चना गौतम, नायरा बनर्जी और ऐश्वर्या शर्मा के अलावा शिव ठाकरे, शीजान खान, डेजी शाह, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, साउंडस मौफकीर, अंजलि आनंद, अर्जित तनेजा, डिनो जेम्स, रोहित रॉय और रश्मीत कौर हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 मई के आखिरी में या जून के शुरुआत में टेलीकास्ट हो सकता है। हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक प्रोमो शेयर किया था लेकिन डेट नहीं बताई थी।