CCTV से खुलासा, बुरी हालत में सोनाली फोगाट को टॉयलेट की तरफ ले गए सुधीर सांगवान, 2 घंटे तक क्या हुआ ?

इससे समझ आता है कि सोनाली गोवा के उस क्लब में ठीक नहीं थी। ये फुटेज सुबह 4:27 का है। उन्हें टॉयलेट की तरफ ले जाया जा रहा है। लेकिन जन 2 घंटों के दौरान सोनाली के साथ क्या हुआ फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस ने आजतक रिपोर्टर को बताया कि टिकटॉक स्टार को ज्यादा मात्रा में केमिकल सब्सटेंस दिया गया था।

Updated : August 27, 2022 08:36 AM IST