लेटेस्ट टीवी ट्विस्ट इन टॉप 5 शोज: सास के बाल नोंचेगी 'ये रिश्ता...' की अक्षरा, कुमकुम भाग्य के मंडप में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
टीवी के 5 टॉप शोज में इस हफ्ते काफी कुछ होने वाला है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन शोज में आने वाले ट्विस्ट्स के बारे में बताएंगे।
Updated : October 20, 2023 05:25 PM ISTटीवी के 5 टॉप शोज में इस हफ्ते काफी कुछ होने वाला है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन शोज में आने वाले ट्विस्ट्स के बारे में बताएंगे।
ट्विस्ट और टर्न्स के मामले में ये हफ्ता टीवी सीरियल्स के लिए बेहद खास है। इस हफ्ते टीवी की दुनिया में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अनुपमा ने अपना एक नया दुश्मन बना लिया है वहीं सवि की शादी उसके लिए मुसीबत बन गई है। जल्द ही सवि अपनी शादी के मंडप को छोड़कर भाग जाएगी। वहीं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बार फिर से सास बहू का झगड़ा शुरू होने वाला है। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टॉप 5 शोज में क्या नौटंकी मचने वाली है।
अनुपमा
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा मालती के गुस्से का सामना करने वाली है। मालती अनुपमा को सबके सामने बदनाम करेगी। दूसरी तरफ अनुज मालती से लड़ाई करने का फैसला करेगा। वहीं डिंपल भी मालती से हाथ मिलाने वाली है। दोनों मिलकर अनुपमा को खूब परेशान करेंगे।
गुम है किसी के प्यार में
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ईशा सवि को उसके होने वाले पति के बारे में बताएगी। सच सामने आते ही सवि ईशान से मदद मांगेगी। दूसरी तरफ रीवा ईशान की सगाई छोड़कर भाग जाएगी। ऐसे में ईशान सवि को अपने घर की बहू बना लेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अक्षरा मंडरी से पंगा लेने वाली है। वहीं अबीर अपने दोनों पिता की वजह से परेशान हो जाएगा। अबीर को बच्चे स्कूल में चिढ़ाना शुरू कर देंगे।
तेरी मेरी डोरियां
सीरियल तेरी मेरी डोरियां में जल्द ही परिवार को पता चल जाएगा कि सिमरन इंद्र की नाजायज औलाद है। ये सच सामने आते ही साहिबा सिमरन को अपनी ससुराल ले जाएगी।
कुमकुम भाग्य
प्राची को सबक सिखाने के लिए रणबीर मिहिका के साथ शादी करने वाला है। ऐसा करके रणबीर एक बार फिर से प्राची का पारा चढ़ा देगा। इस बार भी रणबीर प्राची को खोने वाला है।