एमसी स्टेन ने तोड़ा शख्स का फोन, दी गालियां? देखें ये वीडियो
एमसी स्टेन की गाली देते हुए और फोन खींचते हुए वीडियो हो रही है वायरल, क्या है सच?
Updated : January 14, 2024 01:12 PM ISTएमसी स्टेन की गाली देते हुए और फोन खींचते हुए वीडियो हो रही है वायरल, क्या है सच?
बिग बॉस 16 के विनर रह चुके एमसी स्टेन का एक वीडियो इंटरनेट पर चल रहा है। जिसकी वजह से उन्हें अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ लोग इसे पुरानी तो कुछ इसे फेक वीडियो भी बता रहे हैं। जबकि कुछ ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। इसमें एमसी स्टेन एक लाल कलर की रेंड रोवर गाड़ी मे हैं। एक शख्स बाहर खड़ा हुआ एमसी स्टेन को गाली देते हुए शीशा नीचे करने को बोलता है।
इसके बाद एमसी स्टेन शीशा नीचे करते हैं और गाली देते हुए कैमरा छीनने की कोशिश करते हैं। कैमरा पूरा हिल जाता है और इसके बाद वो एमसी स्टेन गाली देते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर काफी बवाल मचा हुआ है। हालांकि देसीमार्टिनी इस वीडियो में एमसी स्टेन के होने की पुष्टि नहीं करता है।
Kisene MC Stan ko gaali dae diya 😳 pic.twitter.com/zn0OUWshzE
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 13, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''हेटर्स पुराने वीडियो शेयर कर रहे हैं ताकि अपना प्रोपेगेंडा चला सकें। 28 जनवरी को इन्हें रोना है क्योंकि मुनव्वर फारुकी को ही ट्रॉफी मिलेगी।'' एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''छपरी, लोग इसे कैसे विनर बना सकते हैं।'' इसी तरह एक और ने लिखा, ''क्या फालतूगिरी चल रही है यार।''
एमसी स्टेन वैसे बिग बॉस 16 के बाद भी चर्चाओं में रहे हैं। बिग बॉस 17 में वो मुनव्वर फारुकी को खुला सपोर्ट कर रहे हैं। मुनव्वर भी शो में अपनी धाक जमाए हुए हैं और उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक गिना जा रहा है। बता दें कि मुनव्वर पहले भी कंगना रनौत और एकता कपूर का शो लॉक अप जीत चुके हैं।
एमसी स्टेन पिछले दिनों महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी एक एड में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी भले ही विज्ञापन के लिए थी लेकिन इंटरनेट पर इन दो पर्सनेलिटीज को देखकर तहलका मच गया था।