मुनव्वर फारूकी को वेलेंटाइन वीक में मजाक करना पड़ा भारी, यूजर्स बोले- अभी भी वक्त है...
मुनव्वर फारूकी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उसे देखने के बाद हर किसी को लगा था कि उनकी जिंदगी में कोई आ गया है, अब मुनव्वर ने इसके पीछे की सच्चाई सबको बताई है।
Updated : February 11, 2024 01:56 PM ISTमुनव्वर फारूकी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उसे देखने के बाद हर किसी को लगा था कि उनकी जिंदगी में कोई आ गया है, अब मुनव्वर ने इसके पीछे की सच्चाई सबको बताई है।
मुनव्वर फारूकी से जुड़ी तस्वीर
बिग बॉस 17 फेम मुनव्वर फारूकी लोगों के बीच अपने गेम के साथ-साथ अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों वेलेंटाइन डे वीक के बीच मुनव्वर फारूकी ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो किसी लड़की का हाथ थामे हुए हैं। लोगों को इस बात की हैरानी तक होने लगी कि उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही एक नई गर्लफ्रेंड बना ली। वैसे इस बात में कोई सच्चाई नहीं है इसके बारे में खुद मुनव्वर फारूकी बोलते हुए एक वीडियो में नजर आए हैं।
दरअसल विरल भियानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुनव्वर फारूकी से जुड़ा शेयर किया है। वीडियो में फोटोग्राफर्स उनसे पूछते हैं कि आपने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी हाथ पर हाथ रखते हुए की। इसका जवाब देते हुए मुनव्वर कहते हैं कि मैं ही था वो। मैंने ही रेड कुर्ता पहना था। मैं मजाक कर रहा था। यहां देखिए मुनव्वर फारूकी का वायरल होता हुआ वीडियो।
मुनव्वर की लगा दी यूजर्स ने क्लास
मुनव्वर फारूकी के इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा मजाक कोई करता है क्या लड़कियों के साथ। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- मुन्ना भाई की लाइफ में ये क्या चल रहा है। तीसरे यूजर ने तो मुनव्वर को उनकी पत्नी के पास ही चले जाने की सलाह दी है। इसके अलावा कुछ लोग हंसी वाली इमोजी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारूकी ने बेहद ही शानदार खेल खेला था। उनके साथ फाइनल के मुकाबले में अभिषेक कुमार मौजूद थे। दोनों की दोस्ती बिग बॉस के घर में हिट रही थी।