तमन्ना भाटिया के साथ रोमांस करेंगे नागिन 6 स्टार प्रतीक सेहजपाल, हाथ लगा मेगा प्रोजेक्ट
खबर आ रही है कि प्रतीक सेहजपाल जल्द ही बॉलीवुड और साउथ अदाकारा तमन्ना भाटिया के साथ काम करने वाले हैं।
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTखबर आ रही है कि प्रतीक सेहजपाल जल्द ही बॉलीवुड और साउथ अदाकारा तमन्ना भाटिया के साथ काम करने वाले हैं।
बिग बॉस ओटीटी और सीजन 15 में धमाल मचा चुके प्रतीक सेहजपाल काफी समय से टीवी की दुनिया से दूरा बनाए हुए हैं। इस समय प्रतीक सेहजपाल अपनी एक्टिंग स्किल्स को एक्सप्लोर कर रहे हैं। नागिन 6 में एक्टिंग करके प्रतीक सेहजपाल ने धमाल मचा दिया था। खबर तो ये भी है कि एकता कपूर नागिन 7 में भी प्रतीक सेहजपाल को लेने का विचार कर रही हैं। इसी बीच प्रतीक सेहजपाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो प्रतीक सेहजपाल जल्द ही बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया के साथ रोमांस करने वाले हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक सेहजपाल नीति और प्रीति सिमोस की अपकमिंग वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया के साथ काम करेंगे। टीवी पर धमाल मचाने के बाद नीति और प्रीति सिमोस भी ओटीटी की दुनिया में कदम रखने की प्लानिंग कर रही हैं। नीति और प्रीति सिमोस ने मिलकर कई नॉन फिक्शन शोज में काम किया है। इस लिस्ट में कॉमेडी नाइट्स, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज का नाम भी शामिल है।
अब नीति और प्रीति सिमोस ओटीटी की दुनिया में अपना सिक्का जमाने की तैयारी कर रही हैं। खबर है कि नीति और प्रीति सिमोस की नेब सीरीज में तमन्ना भाटिया मेन लीड के तौर पर नजर आने वाली हैं। हालांकि तमन्ना भाटिया के किरदार के बारे में नीति और प्रीति सिमोस ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि तमन्ना भाटिया के साथ मिलकर नीति और प्रीति सिमोस कोई बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही हैं। यही वजह है जो नीति और प्रीति सिमोस ने तमन्ना भाटिया के साथ प्रतीक सेहजपाल की जोड़ी बनाई है।
अब ये तो हर कोई जानता है कि प्रतीक सेहजपाल टीवी का एक बड़ा सितारा हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रतीक सेहजपाल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में नीति और प्रीति सिमोस भी प्रतीक सेहजपाल की लोकप्रियता को भुनाने की तैयारी कर रही हैं।