नच बलिए 10: बुढ़ापे में अक्षरा के पापा को अपने इशारों पर नचाएगी मम्मी, देगी अनुपमा को कड़ी टक्कर?
खबर आ रही है कि नच बलिए 10 के मेकर्स ने लता सबरवाल और संजीव सेठ को शो में आने का न्योता भेज दिया है।
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTखबर आ रही है कि नच बलिए 10 के मेकर्स ने लता सबरवाल और संजीव सेठ को शो में आने का न्योता भेज दिया है।

स्टार प्लस का जानामाना रिएलिटी शो 'नच बलिए' सालों बाद टीवी पर लौटने की तैयारी कर रहा है। 'नच बलिए' जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने 'नच बलिए' की तैयारी और भी तेज कर दी है। मेकर्स लगातार 'नच बलिए' को हिट बनाने के लिए टीवी की जोड़ियों को अप्रोच कर रहे हैं। बीते कुछ समय में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना जैसे सितारों का नाम 'नच बलिए' के साथ जोड़ा जा चुका है। इसी बीच टीवी के एक और कपल का नाम सामने आ रहा है।
ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा के माता पिता भी 'नच बलिए' में धमाल मचाने वाले हैं। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुके कपल लता सबरवाल और संजीव सेठ नच बलिए में अपने नच का हुनर दिखाने वाले हैं। कुछ समय पहले ही नच बलिए के मेकर्स ने लता सबरवाल और संजीव सेठ को शो में आने का न्योता दिया है।
हालांकि लता सबरवाल और संजीव सेठ ने अब तक भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिलहाल लता सबरवाल और संजीव सेठ और नच बलिए के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। गौरतलब है कि लता सबरवाल और संजीव सेठ ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में पति और पत्नी का किरदार निभाया था।
टीवी पर रोमांस करते करते लता सबरवाल और संजीव सेठ सच में अपना दिल दे बैठे। टीवी अदाकारा हिना खान ने लता सबरवाल और संजीव सेठ के बीच क्यूपिड का काम किया था। कुछ समय तक डेट करने के बाद लता सबरवाल और संजीव सेठ ने शादी कर ली। इस खबर ने लता सबरवाल और संजीव सेठ के फैंस को चौंका दिया था। हालांकि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम ने हमेशा ही लता सबरवाल और संजीव सेठ को सपोर्ट किया है।