पलक तिवारी टाइट बॉडीसूट पहनने को लेकर फिर हुई ट्रोल, यूजर्स बोले-इतना शरीर दिखाने की क्या जरूरत'
पलक तिवारी अपने टाइट टॉप के लिए हो गई ट्रोल...
Updated : February 27, 2023 06:12 PM ISTपलक तिवारी अपने टाइट टॉप के लिए हो गई ट्रोल...

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं। कई बार उन्हें तारीफें मिलती है कई बार पतले शरीर के लिए उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। अब एक बार फिर पलक ट्रोल हो गई हैं, लेकिन इस बार मामला हैं रीवीलिंग कपड़े पहन कर ट्रोल होने का। इस बारे उन्हें क्लीवेज दिखाने के लिए ट्रोल होना पड़ा है।
पलक तिवारी ने अपने नए फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को प्रिंटेड ट्राउजर के साथ पर्पल बॉडीसूट में देखा जा सकता है। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और इसके साथ काउबॉय हैट पहनी थी। उनकी कुछ नज़दीकी तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ज्यादा स्किन दिखाने के लिए ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा-शरीर दिखाके पॉपुलैरिटी नहीं मिलेगी', दूसरे ने लिखा -फेस मत दिखा अपना, एक और यूजर ने लिखा -अपनी माँ से संस्कार भी सीखे होते।’ पलक ने इतने नेगेटिव कमेंट सुनने के बाद शायद अपना कमेंट सेक्शन ऑफ कर लिया है।
बता दें, पलक ने हार्डी संधू की बिजली बिजली गाने के साथ एक छाप छोड़ी जिसमें उन्होंने सिंगर के साथ एक्टिंग भी की थी। उसके बाद से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह सलमान खान की अगली फिल्म किसी का भाई किसी की जान भाईजान से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
कसौटी जिंदगी की जैसे पॉपुलर टेलीविजन शो में काम कर चुकीं उनकी मां श्वेता तिवारी को उन पर काफी गर्व है।
उसने पहले ईटाइम्स टीवी से कहा था, "मेरी बेटी एक ऐसी अद्भुत व्यक्ति है। वह एक सुंदर आत्मा बन गई है। मुझे उस पर बहुत गर्व है। अब, मुझे लगता है कि चीजें बहुत बेहतर हैं लेकिन मैं हर समय दोषी महसूस करती हूं कि मैं उसे और समय देना चाहिए था।" अब पलक को सलमान खान की फिल्म में एक्टिंग करते हुए देखने का इंतजार हो रहा है।