पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से नहीं इस वजह से हुई थी मौत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पूनम पांडे के निधन की खबर ने फैंस समेत बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स को हिलाकर रख दिया। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है।
Updated : February 02, 2024 09:31 PM ISTपूनम पांडे के निधन की खबर ने फैंस समेत बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स को हिलाकर रख दिया। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है।
पूनम पांडे से जुड़ी तस्वीर
बॉलीवुड और टीवी गलियारे में इस वक्त एक्ट्रेस पूनम पांडे के निधन की खबर जोरो पर है। पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस का निधन सर्वाइकल कैंसर के चलते हुआ है। उनकी मौत की खबर ने फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को हैरानी में डाल दिया था, लेकिन हाल ही में सामने आई रिपोर्ट तो कुछ औऱ ही बता रही है। दरअसल जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें ये कहा गया है कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर के चलते नहीं बल्कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है। जी हां, ये खबर सभी लोगों के लिए बेहद ही शॉकिंग साबित हुई है।
दरअसल पूनम पांडे के एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए एक एंटरटेनमेंट चैनल को बताया कि एक्ट्रेस की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से ही हुई है। इसके पीछे सर्वाइकल कैंसर का कोई रोल नहीं है। फिलहाल इस चीज को लेकर मेडिकल तौर पर या फिर बाकी किसी भी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही ये भी साबित नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस किस भी तरह का नशा करती थी। इससे पहले जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक एक्ट्रेस को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके होमटाउन उत्तर प्रदेश ले जाया गया।
पोस्ट से मिली पूनम पांडे के निधन की जानकारी
पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया था। पोस्ट में लिखा था- , 'ये सुब हमारे लिए कठिन है। आपको ये बताते हुए दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। उनके संपर्क में आने वाला हर इंसान उनसे प्यार से मिला। दुख की इस घड़ी में हम प्राइपेसी की रिक्वेस्ट करेंगे। हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्यार से याद करेंगे।'