'कुबूल है' की जोया मार्च में करेंगी शादी? सुरभि ज्योति के दोस्त ने बताई सच्चाई
सुरभि ज्योति क्या मार्च में ही करेंगी शादी या कुछ और है माजरा? जानिए पूरी बात
Updated : January 06, 2024 12:42 PM ISTसुरभि ज्योति क्या मार्च में ही करेंगी शादी या कुछ और है माजरा? जानिए पूरी बात
'कुबूल है' और नागिन जैसे शोज में काम करके फेम पाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस मार्च के पहले हफ्ते में करीब 6-7 तारीख में शादी करने वाली हैं। वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सुमित एक बिजनेसमैन होने के साथ साथ एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।
अब शादी की पूरी तैयारियों के बीच अचानक से ये सामने आया है कि एक्ट्रेस मार्च में शादी नहीं कर रही हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी उनके दोस्त ने दी है। शादी की तारीफ को लेकर थोड़ा हेर फेर है। सुरभि के दोस्त ने बताया कि मार्च में नहीं बल्कि शादी पहले ही भी हो सकती है लेकिन अभी चर्चा जारी है।
सुरभि की शादी नॉर्थ इंडिया के रीति रिवाजों से ही होगी। इसमें परिवार और दोस्त के लोग शामिल होने वाले हैं। लेकिन टीवी इंडस्ट्री से कौन कौन सामने आएगा। इस बात को लेकर काफी चर्चा है। हालांकि अभी गेस्ट लिस्ट सामने नहीं आई है।
सुरभि ज्योति को कुबूल है सीरियल से सबसे ज्यादा फेम मिला था और एक्ट्रेस घर घर में जानी जाती थीं। सीरियल में उनके साथ करण सिंह ग्रोवर उनके साथ लीड रोल में थे। एक्ट्रेस के कैरेक्टर का नाम जोया था जो कि काफी चुलबुल लड़की थी और करण का कैरेक्टर गंभीर था। लेकिन दोनों के प्यार की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
इसके बाद एक्ट्रेस एकता कपूर के शो नागिन में नजर आई थीं। उनके साथ पर्ल वी पुरी भी थे। इस वक्त पर उनके और पर्ल वी पुरी के बीच रिलेशनशिप को लेकर खबरें उठी थीं। लेकिन दोनों कभी इस पर खुलकर बात नहीं की थी। अब जिन सुमित सूरी के साथ एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं, उनके साथ वो काफी समय से रिलेशनशिप मे हैं और अकसर सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी साथ में नजर आती हैं।