भीड़ के इन एक्टर्स के चेहरों से हटा पर्दा, कोरोना काल की सबसे दर्दनाक कहानी ले कर आ रहे हैं
कोरोना की असल तस्वीर देखने के लिए इस फिल्म का इंतजार हो रहा है...
Updated : March 06, 2023 07:36 PM ISTकोरोना की असल तस्वीर देखने के लिए इस फिल्म का इंतजार हो रहा है...
मुल्क, आर्टिकल 15 जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले अनुभव सिन्हा कोरोना काल की असल तस्वीर दिखाने के लिए फिल्म भीड़ ले आये हैं। हाल में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था। अब इस फिल्म की दमदार कास्ट से भी पर्दा हट गया है। इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा और कृतिका कामरा के पॉवरफुल एक्टर्स नज़र आने वाले हैं। साथ ही ये एक्टर्स कोरोना काल के उस दर्द को लेकर आ रहे हैं जब अमीर और बहुत अमीर के लोगों में मजदूरों को पूछने वाला कोई नहीं था। मजदूरों कि दयनीय स्थिति, किसी ने चलते चलते दम तोड़ इया और जो बच गया वो रेल पटरी पर बिछ गया।
उम्मीद की जा रही है कि ट्रेलर में फिल्म और इसे इतना खास बनाने वाले किरदारों के बारे में और गहराई से बताया जाएगा। 'भीड़' का ट्रेलर 9 मार्च को सबसे अनोखे अंदाज में रिलीज होने के लिए तैयार है। भीड़ साल की सबसे दमदार फिल्म हो सकती है।
बनारस मीडिया वर्क्स के तहत प्रोड्यूस, अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा शानदार असल कहानी को ले आ रहे हैं। फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं। यह फिल्म 24 मार्च 2023 को भारत में लॉकडाउन के 3 साल पूरे होने के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।