साक्षी तंवर ने सीरियल 'कहानी घर घर की 2' के लिए मेकअप आर्टिस्ट से मांग ली डायमंड वाली बिंदी

अब ये सीरियल 13 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा है। खास बात ये है कि पार्वती के किरदार में खुद साक्षी नज़र आने वाली हैं। उन्होंने अपने इस किरदार के बारे में ईटाइम्स से बातचीत की।

Updated : August 01, 2022 12:57 PM IST