पापा सैफ का बर्थडे मनाने के लिए केक और बलून लेकर पहुंची सारा अली खान, पीछे पीछे चलता दिखा छोटा भाई
हाल ही में बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान को अपने पिता सैफ अली खान के घर के बाहर देखा गया है। सारा अली खान सैफ अली खान का जन्मदिन मनाने पहुंची थीं।
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTहाल ही में बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान को अपने पिता सैफ अली खान के घर के बाहर देखा गया है। सारा अली खान सैफ अली खान का जन्मदिन मनाने पहुंची थीं।
![पापा सैफ का बर्थडे मनाने के लिए केक और बलून लेकर पहुंची सारा अली खान, पीछे पीछे चलता दिखा छोटा भाई](https://imagesv2.desimartini.com/images/202308/sara-ali-khan-1692180338.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
बॉलीवड स्टार सैफ अली खान आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। आज सैफ अली खान 53 साल के हो चुके हैं। सुबह से ही फैंस सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का जन्मदि मना रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर सैफ अली खान को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं। कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने भी एक पोस्ट शेयर करके सैफ अली खान को बर्थडे विश किया था। इसी बीच सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ उनके घर पहुंच गई हैं।
हाल ही में सारा अली खान को सैफ अली खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान सारा अली खान सफेद रंग के सूट में अपने पापा के घर में एंट्री करती नजर आईं। सारा अली खान अपने अब्बा का जन्मदिन मनाने के लिए केक और बलून्स लेकर पहुंची थीं। सारा अली खान के पीछे पीछे इब्राहिम अली खान भी चलते नजर आए।
हालांकि सारा अली खान के भाई ने इस बार भी मीडिया को नजरअंदाज कर दिया। वहीं सारा अली खान मीडिया के सामने बलून्स लहराती नजर आईं। सारा अली खान की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। लोग सारा अली खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सारा अली खान अपने पापा का बहुत ख्याल रखती हैं। तभी तो हर साल सारा अली खान अपने पापा का जन्मदिन मनाने के लिए घर पहुंच जाती हैं।
सारा अली खान ने इस साल भी इस रस्म को पूरा किया है। काम से समय निकालकर सारा अली खान सैफ अली खान के घर पहुंच गईं। साला अली खान की वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, सारा अली खान बेस्ट बेटी है। तभी तो वो सारा काम छोड़कर अपने पापा के पास चली गई है। एक दूसरे यूजर ने लिखा, अमृता सिंह ने अपनी बेटी को अच्छे संस्कारों के साथ बड़ा किया है।