शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर करने दो बेटियों के पिता, यूके बेस्ड बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे
निखिल पटेल से शादी के बाद दलजीत उठाएंगी उनकी दो बेटियों की भी जिम्मेदारी
Updated : February 04, 2023 10:46 AM ISTनिखिल पटेल से शादी के बाद दलजीत उठाएंगी उनकी दो बेटियों की भी जिम्मेदारी
बिग बॉस 16 में नज़र आ रहे शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर का शो में ज़िक्र तो आपने कई बार सुना होगा। अब दलजीत शादी टूटने के इतने साल बाद दोबारा रिश्ते में बंधने जा रही हैं। एकता कपूर के शो कुलवधू से अपनी पहचान बनाने वाली दलजीत का यूके बेस्ड बिज़नसमैन निखिल पटेल पर दिल आ गया है और अब दोनों अगले महीने यानी मार्च में शादी करने जा रहे हैं।
ऐसी खबरें हैं कि निखिल से शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ हमेशा के लिए यूके चली जायेंगी और अपनी गृहस्थी संभालेंगी। वहीं निखिल भी पहले से शादीशुदा हैं और उनकी दो प्यारी बेटियां हैं। बिजनेसमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों बेटियों के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों की पहली पत्नी भी नज़र आ रही हैं। निखिल और दलजीत के सोशल मीडिया अकाउंट को देख कर तो यही लग रहा है कि दोनों पिछले एक साल से रिश्ते में हैं और अब शादी करने जा रहे हैं। ये शादी यूके में होगी या भारत में इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें, टीवी सीरियल कुलवधू की शूटिंग के दौरान दलजीत और शालीन भनोट एक दूसरे के प्यार में पड़ गये थे। रिश्ते को नाम देते हुए दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली और 2014 में एक्ट्रेस ने एक प्यारे से बेटे जेडन को जन्म दिया। हालांकि बेटे के जन्म के बाद से ही इनके बीच तनाव बढ़ गया। एक्ट्रेस ने शालीन पर मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगाया। दलजीत अपने अलगाव के दौरान गोदी में बेटे जेडन को लेकर कोर्ट के चक्कर काटती देखी गईं थीं। दोनों अधिकारिक रूप से साल 2015 में अलग हो गये। अब दलजीत को लंबे इंतजार के बाद उनका जीवनसाथी मिल गया है। वो फिर से शादी करने जा रही हैं। वहीं शालीन भनोट इस समय बिग बॉस 16 में नज़र आ रहे हैं।