शार्क टैंक इंडिया 2: अमन गुप्ता पर भड़के अनुपम मित्तल, बोले- बकवास करोगे तो...
शार्क टैंक इंडिया 2 में झगड़ पड़े ये दो दिग्गज शॉर्क, ये थी पिच
Updated : January 18, 2023 11:27 AM ISTशार्क टैंक इंडिया 2 में झगड़ पड़े ये दो दिग्गज शॉर्क, ये थी पिच
शार्क टैंक इंडिया 2 भी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार भी एक से बढ़कर एक पिचर्स आ रहे हैं और कमाल दिखा रहे हैं। जजों को इनकी पिच पसंद आ रही है और वो इनके बिजनेस में पैसा लगाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अकसर बिजनेसस को अपने साइड करने के लिए जजों के बीच आपस में थोड़ी बहुत खींचतान हो जाती है लेकिन इस बार तो दो जजों के बीच तूतू मैंमैं हो गई है। शॉर्क टैंक इंडिया में इस बार शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल बोट के अमन गुप्ता आपस में भिड़ गए हैं।
दरअसल श्याम जैन और सनी जैन ने अपने साबुन की ब्रांड पिच की है और जजों में से हर किसी ने अपने अपने ऑफर दिए। अमन गुप्ता ने अपना ऑफर देते हुए कहा कि वो अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स के राजा हैं। अनुपम मित्तल तुरंत बीच में कूद पड़ते हैं और कहते हैं कि ये राजा वाजा छोड़ो और वो पीयूष बंसल के साथ 60 लाख रुपये के बदले 10% इक्विटी का ऑफर देते हैं। अनुपम पिचर को अपनी टेक्नोलॉजी का लालच देते हैं कि उसमें वो एक्सपर्ट हैं। अमन गुप्ता टेक्नोलॉजी के नाम पर टोंट मारते हुए कहते हैं कि ऐसी बहुत सारी कंपनियां बंद हो चुकी हैं।
लेकिन अनुपम तुरंत जवाब देते हैं और कहते हैं, ''ये क्या बोल रहे हैं इनको ही नहीं पता, बस काउंटर करने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं।'' अमन भी कहते हैं कि हां उनके कुछ नहीं पता और वो नादान बंदे हैं। अनुपम फिर बोलते हैं, ''बकवास करोगे तो यही रियालाइज होगा।''
बाकी जज तो ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते। अमित कहते हैं कि वो तो क्रॉस फायर में फंस गए और नमिता कहती हैं कि ये वापस फिर से शुरू हो गए। आखिर में पिचर्स अमन गुप्ता की डील को लेते हैं और 60 लाख रुपये के बदले 4% इक्विटी देते हैं।