शार्क टैंक इंडिया 2: शार्क के सामने बेडरूम नॉटी गिफ्ट्स आईडिया लेकर पहुंचा शख्स, अनुपमा मित्तल ने दिया ....
अनुपम मित्तल ने नॉटी गिफ्ट लेकर पहुंचे इंटरप्रेंयोर को दिया ऐसा जवाब
Updated : March 02, 2023 03:57 PM ISTअनुपम मित्तल ने नॉटी गिफ्ट लेकर पहुंचे इंटरप्रेंयोर को दिया ऐसा जवाब
शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन को भी ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। इस सीजन में भी कई दमदार बिज़नस आईडिया लेकर लोग पहुंचे हैं। कुछ अपना आईडिया सफल बना पाए वहीं कुछ को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा। अब हाल में शो एक अनोखी पिच लेकर पिचर्स पहुंचे। ये एक गिफ्ट बनाने वाली कंपनी थी जो गेम्स और आम गिफ्ट के साथ कपल के लिए बेडरूम गिफ्ट्स भी बनाती हैं।
एपिसोड के आखिरी पिच में इंटरप्रेन्योर हर्ष खेमानी और वरुण टोडी ने बेडरूम गिफ्ट्स और साधारण गिफ्ट्स के आईडिया लेकर पहुंचे थे। पिचर्स ने अपने इन गिफ्ट्स आईडिया की बात की। दोनों ने ये गिफ्ट्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी दिए थे। वहीं हर्ष अपनी अनोखी पिच के साथ जजेस के लिए भी गिफ्ट्स लेकर पहुंचे थे। पिचर्स ने गिफ्ट्स बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपये के बदले 1% इक्विटी की मांग की।
अब इस अनोखी पिच को सुनने के बाद अनुपमा मित्तल हैरान हो गये। उन्होंने नॉटी गिफ्ट्स के बारे में सुनने के बाद मजाकिया अंदाज़ में कहा ‘घरवालों ने थप्पड़ मार के घर से निकला नहीं?’ और इंटरप्रेंयोर ने कहा कि उनकी फर्म का यह पहलू अभी भी उनके परिवारों को नहीं पता है। जब नमिता थापर ने पूछा कि वे इस अवधारणा के साथ कैसे उभरे, तो पिचर्स अपने चेहरे पर असहज मुस्कान के साथ चुप रहे। अनुपम ने जवाब दिया "हताशा से"। हालांकि, इस आईडिया की सराहना हुई।
शार्क टैंक इंडिया पर कई और पिचर्स पहुंचे थे। एक पिचर्स ने बच्चों में स्किल्स बढ़ा कर अच्छी नौकरी पाने की स्किल एप को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की मांग की। अन्य एक पिचर्स अपनी खास सौस को लेकर पहुंचे। वहीं कुछ मिल्क को लेकर। अब इन पिचर्स में कईयों को शार्क का समर्थन मिला। कुछ खाली हाथ लौट गए।