शार्क टैंक इंडिया 2: नमिता थापर ने अनुपमा मित्तल की कर दी बोलती बंद, यूजर्स बोले -'ये सबसे इंटेलिजेंट बिज़नस वुमन है'
नमिता ने कर दी अनुपम मित्तल की बोलती बंद, विनीता और अमन ने दिया साथ
Updated : March 09, 2023 01:52 PM ISTनमिता ने कर दी अनुपम मित्तल की बोलती बंद, विनीता और अमन ने दिया साथ
शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन भी ऑडियंस को पसंद आ रहा है। पिछले सीजन की तरफ इस बार नमिता थापर, पियूष बंसल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और नए इंट्रोप्रोंयोर अमित जैन पिचर्स के साथ डील करने में बिजी हैं। लेकिन इस सीजन में इन इंट्रोप्रोंयोर को ही आपस में कई बार बहस करते हुए देखा गया है। इस बार बहस नमिता थापर और अनुपमा मित्तल के बीच हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
होली वाले दिन टेलीकास्ट हुए एपिसोड में पहली पिच लेकर चीनू काला और अमित कला अपना ज्वेलरी ब्रांड लेकर पहुंचे थे। चीनू ने खुलासा किया कि कैसे उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया था जब वह सिर्फ 13 साल की थी। उसने घर-घर बिक्री शुरू की और अपने पति अमित के साथ ब्यूटी कम्पटीशन के लिए ज्वेलरी बनाने लगी। दोनों ने 0।5 फीसदी इक्विटी के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मांग की थी।
चीनू की कहानी से शार्क बहुत प्रभावित हुए। कारोबार को समझने के बाद नमिता, अमन और विनीता ने साथ मिलकर 1 फीसदी इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये और 12 फीसदी ब्याज दर पर 50 लाख रुपये कर्ज की पेशकश की। अनुपम ने बिना कर्ज के यही ऑफर दिया। जब पिचर्स ने इक्विटी हटाने का अनुरोध किया तो नमिता ने स्पष्ट किया कि डेट इक्विटी से सस्ता है। इस पर उसकी अनुपम से तीखी नोकझोंक हो गई। लेकिन अंत में पिचर्स ने नमिता, अमन और विनीता के साथ अपनी डील फाइनल की। उस समय अनुपम का चेहरा जरुर लटक गया था। हालांकि, अब इस वीडियो पर कई मज़ेदार कमेंट्स आ रहे हैं ! यूजर्स नमिता के तेज दिमाग की तारीफ कर रहे हैं !