शार्क टैंक इंडिया सीजन 2: आदित्य नारायण ने की बड़ी घोषणा, बताया कैसे कर पाएंगे शो के लिए रजिस्ट्रेशन
शार्क टैंक इंडिया 2 की वापसी होने वाली है। इसको लेकर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। सामने आया है ये खास वीडियो।
Updated : May 24, 2022 08:08 PM ISTशार्क टैंक इंडिया 2 की वापसी होने वाली है। इसको लेकर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। सामने आया है ये खास वीडियो।
Aditya Narayan
सभी शार्क टैंक फैंस के लिए अच्छी और बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। हिट बिजनेस शो जल्द ही एक नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। सुपरस्टार सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण ने अपने शो का प्रमोशन करते हुए इस बात की घोषणा की है। उसी के बारे में बात करते हुए आदित्य नारायण को शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 को उद्यमिता का भविष्य कहते हुए देखा जा सकता है।
प्रमोशन वीडियो में आदित्य नारायण आगे कहते हैं कि शार्क्स अब उम्मीदवारों के अनूठे विचारों को सुनने के लिए अब वापस आ गए हैं। वीडियो में सिंगर फिर से इस शो के रजिस्ट्रेशन के बारे में फैंस को जानकारी देते हैं। आदित्य नारायण का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के लिए फैन्स को SonyLiv ऐप में लॉग इन करना होगा। सिंगर यह भी कहता है कि यदि उम्मीदवारों के विचार सबसे अच्छे होंगे तो शार्क्स उसमें निवेश करेंगे। उस वीडियो पर एक नज़र डालें जिसे शो के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि आदित्य नारायण भी गा रहे हैं शार्क्स की धुन। शार्क्स टैंक इंडिया सीजन 2 आ रहा है आपके उद्यमी बनने का जज्बा जागने। कीजिए अपने बिजनेस आइडिया को रजिस्ट्र अभी। वैसे फैंस को इस सीजन का इंतजार काफी वक्त से था। ऐसा इसीलिए क्योंकि इस शो का पहला सीजन लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से हिट था।
निवेशकों और पैनलिस्टों के रूप में शो में शामिल होने वाले 'शार्क्स की बात करें तो अश्नीर ग्रोवर उनमें से एक थे जो भारतपे के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। साथ ही लेंसकार्ट के संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल, शूगर कॉस्मेटिक के सह-संस्थापक और सीईओ विनीता सिंह भी इसमें शामिल हैं। शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के कार्यकारी निदेशक नमिता थापर, मुख्य विपणन अधिकारी और बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता और ममाअर्थ ग़ज़ल अलघ के सह-संस्थापक है।