दीपेश भान के प्रेयर मीट में रो पड़ी शुभांगी अत्रे, कहा 'अब जिम में नहीं दिखेगा दीपू'
किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ काम करने वाले दीपेश जो मलखान का किरदार निभाकर सभी को हंसाते थे वो अब नहीं रहे। दीपेश 23 जुलाई को दुनिया छोड़ गये। वो सिर्फ 41 साल के थे। तीन साल पहले ही शादी हुई थी। शादी से एक प्यारा एक साल का बेटा भी था।
Updated : July 26, 2022 09:39 AM ISTकिसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ काम करने वाले दीपेश जो मलखान का किरदार निभाकर सभी को हंसाते थे वो अब नहीं रहे। दीपेश 23 जुलाई को दुनिया छोड़ गये। वो सिर्फ 41 साल के थे। तीन साल पहले ही शादी हुई थी। शादी से एक प्यारा एक साल का बेटा भी था।
![दीपेश भान के प्रेयर मीट में रो पड़ी शुभांगी अत्रे, कहा 'अब जिम में नहीं दिखेगा दीपू'](https://imagesv2.desimartini.com/images/202207/deepesh-bhan-1658808447.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
‘भाभी जी घर पर है’ एक्टर दीपेश भान के अचानक निधन ने उनके परिवार के साथ सह-कलाकारों को भी तोड़ दिया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ काम करने वाले दीपेश जो मलखान का किरदार निभाकर सभी को हंसाते थे वो अब नहीं रहे। दीपेश 23 जुलाई को दुनिया छोड़ गये। वो सिर्फ 41 साल के थे। तीन साल पहले ही शादी हुई थी। शादी से एक प्यारा एक साल का बेटा भी था।
उनकी निधन के बाद बीती रात मुंबई में उनके लिए एक प्रेयर मीट रखी गई जिसमें उनके साथ काम करने वाले कलाकार भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे तो फूल चढ़ाते समय फूट फूटकर रो पड़ी। उन्हें शायद यकीन नहीं हुआ होगा कि रात में जिसके साथ शो की शूटिंग की वो दोबारा कभी देखने को नहीं मिलेगा। कीकू शारदा, रोहिताष समेत कई एक्टर्स अपने साथी कलाकार को अपनी प्रार्थनाओं में याद करने पहुंचे।
दीपेश के साथ काम करने वाले कलाकारों ने एक्टर के निधन का कारण ब्रेन हैमरेज बताया। वहीं शुभांगी जो दीपेश की ही सोसाइटी में रहती हैं। अपने दोस्त को याद कर रो पड़ी। अपने एक इंटरव्यू में शुभांगी ने बताया कि वो अक्सर दीपेश से जिम में मिल जाया करती थीं। कभी दोनों साथ में वॉक करते हुए टकराया जाया करते थे। अब उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि दीपेश दोबारा उन्हें जिम में नहीं दिखेंगे।
वहीं शो में नई अनीता भाभी के किरदार में नज़र आ रही विदिशा श्रीवास्तव भी सदमे में है।एक्ट्रेस ने एक पोर्टल से बात करते हुए कहा- ‘मैं हाल ही में शो में शामिल हुई थी। लेकिन दीपेश उन लोगों में से एक थे जो वास्तव में मेरे करीब थे। जब भी वह सेट पर आते थे, तो वह भाभी जी चिल्लाते थे और फिर आकर मुझसे हाथ मिलाते थे। सुनते ही मैं सुन्न हो गई थी। मेरा परिवार मुझसे पूछता रहा लेकिन मैं उन्हें बोल या समझा नहीं सकी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि मैं कुछ घंटे पहले तक उनके साथ शूटिंग कर रही थी। मैं उनके परिवार को नहीं जानती थी लेकिन दीपेश के साथ मेरा बहुत करीबी रिश्ता था। मैं जब मैंने पहली बार खबर सुनी तो मैं चौंक गई थी। हर किसी की तरह इस पर भी विश्वास नहीं हो सका। मुझे रोहिताश जी का फोन आया कि मुझे सूचित किया जाए। पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। यह खबर हम सभी के लिए बहुत चौंकाने वाली और दुखद है, भाबी जी की पूरी कास्ट के लिए।‘ अब जानने वाली बात ये है कि दीपेश शो में मलखान का किरदार निभा रहे थे अब ये करैक्टर कौन निभाएगा।