दीपेश भान के प्रेयर मीट में रो पड़ी शुभांगी अत्रे, कहा 'अब जिम में नहीं दिखेगा दीपू'

किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ काम करने वाले दीपेश जो मलखान का किरदार निभाकर सभी को हंसाते थे वो अब नहीं रहे। दीपेश 23 जुलाई को दुनिया छोड़ गये। वो सिर्फ 41 साल के थे। तीन साल पहले ही शादी हुई थी। शादी से एक प्यारा एक साल का बेटा भी था।

Updated : July 26, 2022 09:39 AM IST