Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को लेकर पहली बार सिद्धार्थ बोडके ने तोड़ी चुप्पी, फिल्म JNU को लिया चौंकाने वाला खुलासा [Exclusive]
सीरियल गुम है किसी के प्यार को लेकर जेएनयू स्टार सिद्धार्थ बोडके ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
Updated : April 11, 2024 12:23 PM ISTसीरियल गुम है किसी के प्यार को लेकर जेएनयू स्टार सिद्धार्थ बोडके ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ बोडके जल्द ही फिल्म जेएनयू में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर सिद्धार्थ बोडके काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ बोडके एक स्टूडेंट का किरदार निभाने वाले हैं। सिद्धार्थ बोडके का ये किरदार एक दम देसी नजर आने वाला है। इस बात का खुलासा खुद सिद्धार्थ बोडके ने ही किया है। देसीमार्टिनी से बात करते हुए सिद्धार्थ बोडके ने कहा, फिल्म जेएनयू में मैं एक दम अलग किरदार में नजर आऊंगा। इस फिल्म में मैं एक स्टूडेंट का किरदार निभा रहा हूं जिसके अपने कुछ सपने हैं। मेरा किरदार यूपी का रहने वाला है।
सिद्धार्थ बोडके ने आगे बताया, किस तरह से कॉलेज की पॉलिटिक्स ने इस लड़के की जिंदगी बदल ये आपको जेएनयू की कहानी में देखने को मिलेगा। इस रोल को निभाना मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज था। जब मुझे फिल्म जेएनयू में अपने किरदार के बारे में पता चला तो मैंने फटाफट हां बोल दी। ये फिल्म मेरे करियर में एक माइल स्टोन साबित होगी। इतना ही नहीं सिद्धार्थ बोडके ने अपने सीरियल गुम है किसी के प्यार के बारे में भी बात की। साथ ही साथ सिद्धार्थ बोडके ने अपने फैंस को एक प्यारा सा संदेश दिया।
सीरियल गुम है किसी के प्यार में जगताप का किरदार खत्म होने पर सिद्धार्थ बोडके ने कहा, जगताप का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। इस किरदार को फैंस ने बहुत प्यार दिया है। हालांकि कुछ समय में ही मेकर्स ने इस किरदार को खत्म करने का फैसला कर लिया। मेरे हिसाब से मेकर्स ने ये बहुत ही अच्छा फैसला लिया था। अगर जगताप के किरदार को आगे बढ़ाया जाता तो इस किरदार का चार्म खत्म हो जाता। मुझे खुशी है कि सीरियल गुम है किसी के प्यार में जैसे शो में मुझे काम करने का मौका मिला। फिलहाल तो मेरा फोकस बॉलीवुड पर ही है। हालांकि अगर मौका मिला तो मैं एक बार फिर से टीवी के लिए काम करना चाहूंगा।