सीरियल काव्या के प्रोमो देखने के बाद सुंबुल तौकीर खान की माँ का ऐसा था रिएक्शन, एक्ट्रेस खोला राज
सुंबुल के इस नए शो पर उनकी नई मम्मी का ऐसा था रिएक्शन
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTसुंबुल के इस नए शो पर उनकी नई मम्मी का ऐसा था रिएक्शन
सुंबुल तौकीर खान इन दिनों अपने नए शो 'काव्या' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस शो में एक्ट्रेस इमली से एकदम अलग किरदार में दिखेंगी। एक्ट्रेस को आईएस ऑफिस के किरदार में देखना अपने आप में मजेदार होने वाला है। शो के कुछ प्रोमो सामने आये हैं जिसे देखने के बाद ये कन्फर्म माना जा सकता है कि ये नई कहानी अनुपमा को टक्कर देने वाली है। वहीं दूसरी तरफ सुंबुल के इस किरदार को उनकी नई माँ ने भी खूब पसंद किया है। उन्होंने हाल में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी माँ को उनका ये नया रोल बेहद पसंद आया है। उन्हें काव्या के रूप में स्क्रीन पर देखने का वो बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
सुंबुल ने बताया कि उनकी माँ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं। लेकिन उन्हें काव्या में उनका किरदार बेहद पसंद आया है। वो इस शो को देखने का इंतजार कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने टीवी पर अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए पोर्टल से कहा-’मेरी अब तक की जर्नी बहुत अच्छी रही है और मैं हर दिन का आनंद ले रही हूं। मुझे अब तक जो कुछ भी मिला है और मैंने अब तक जो भी किया है उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं काव्या की भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह बहुत अलग भूमिका है। यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है और यही कारण है कि मैं यह भूमिका करना चाहती थी। मैं खुद को चुनौती देना और अपनी सीमाएं देखना चाहती थी, इसलिए मैं शो करने का फैलसा लिया।’
आगे सुंबुल ने कहा-’जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी तो मैंने तय कर लिया था कि मुझे यह शो करना ही है। मैं मान चुकी थी के मुझे ये शो करना है।। उसके बाद मेकर्स को मेरा ऑडिशन और मॉक शूट भी पसंद आया। बाद में मेरी मुलाकात ऑफिस में मिश्कत से भी हुई और धीरे-धीरे सब ठीक हो गया और हमें शो के लिए फाइनल कर लिया गया।’
बता दें, सुंबुल को इससे पहले इमली में पॉपुलर किरदार निभाते हुए देखा गया था। शो के बाद वो बिग बॉस 16 में नज़र आई और अब काव्या में उन्हें देख कर फैंस खुश हैं। शो में एक्ट्रेस एक आईएस ऑफिसर के किरदार में हैं जिनका एक अतीत है। अब नए किरदार में एक्ट्रेस को देखने में मज़ा आने वाला है।