राधा कृष्ण के ऑफ एयर किए जाने पर टूटे सुमेध मुद्गलकर, बोले- शो के बाद जिंदगी के बारे में नहीं सोच सकता
भगवान श्री कृष्णा का रोल निभाने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर शो राधा कृष्ण के ऑफ एयर होने पर काफी इमोशनल होते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे इस शो के खत्म होने के बाद उनकी जिंदगी बदल जाएगी।
Updated : January 13, 2023 05:27 PM ISTभगवान श्री कृष्णा का रोल निभाने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर शो राधा कृष्ण के ऑफ एयर होने पर काफी इमोशनल होते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे इस शो के खत्म होने के बाद उनकी जिंदगी बदल जाएगी।
टीवी पर चार साल से ऑन एयर होने वाले पौराणिक शो राधा कृष्ण 21 जनवरी को ऑफ एयर कर दिया जाएगा। इस शो के किरदारों ने शनिवार को आखिरी दिन शूटिंग की थी। इस शो में भगवान श्री कृष्णा का रोल निभाने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर का ये कहना है कि वह अभी भी इसके लिए तैयार नहीं हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि शो खत्म हो जाने के बाद उन्हें कैसा महसूस होगा।
एक्टर सुमेध मुद्गलकर ने अपनी बात रखते हुए बताया, “शूटिंग के चार साल हो गए हैं, और लगभग सात साल मैं शो से जुड़ा हूं। अब धारणाएं बदल रही हैं, सेट से लेकर माहौल तक सब कुछ बदल रहा है। आपको एहसास होता है कि आप इन चीजों को फिर से नहीं देख पाएंगे और इस तरह आप उनकी और अधिक सराहना करने लगते हैं। आप अचानक भावुक हो जाते हैं।," इसके अलावा मुदगलकर ने शो के ऑफ एयर होने को लेकर कहा, "मैं वास्तव में शो के बाद अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता।,"
26 साल के एक्टर सुमेध मुद्गलकर ने इस बात को स्वीकार कि भगवान कृष्ण का किरदार निभाना एक सौभाग्य की बात उनके लिए रही है, जिसे कई लोकप्रिय एक्टर्स पहले ही निभा चुके हैं। शुरुआत में यह असाइनमेंट को क्रैक करने का काम था। क्योंकि आप जो भी करेंगे, लोग उसकी तुलना करेंगे। लेकिन जल्द ही, मैं इससे प्रभावित नहीं हुआ, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि यह मेरी जर्नी है और यह खुद के साथ कॉम्पिटिशन है।
7 साल से इसीलिए शो से जुड़े हुए हैं सुमेध मुद्गलकर
कई स्टार्स ऐसे होतो हैं जोकि कई कारणों की कमी का हवाला देते हुए एक साल के भीतर अपना शो छोड़ देते हैं, लेकिन इन सबके बीच मुदगलकर सात साल तक शो से जुड़े रहे। वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि अगर ऐसे विचार मन में आते थे, तो उन्होंने उन पर कभी अमल नहीं किया।“इस तरह के विचार हमेशा आएंगे और हर संभव पहलू से आपके दिमाग में गड़बड़ी करेंगे। यह सबके साथ होता है। जब बुरे दिन होते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि नहीं हो रहा है। लेकिन तब आपको उस जिम्मेदारी का एहसास होता है जो आपके कंधों पर होती है। मैं (अक्सर) खुद को याद दिलाता हूं कि मैंने इस दिन का कितना इंतजार किया है।
फैंस करते हैं एक्टर की बेहद तारीफ
सात साल तक भगवान का रोल निभाने से सुमेध मुद्गलकर "शांत और नरम" हो गए हैं। जब उनसे पूछा गया है कि क्या उन्होंने कभी किसी क्रेजी फैन का सामना किया है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मेरे पास ऐसे उदाहरण हैं जहां लोगों ने मेरे पैर छूने की कोशिश की। लेकिन अब लोग जानते हैं कि सुमेध सिर्फ एक्टिंग कर रहा है। आज की तारीख में ये सब समझते हैं। लेकिन बहुत से लोगों ने कहा है कि जब वे प्रार्थना करने के लिए अपनी आंखें बंद करते हैं तो वे मुझे और मेरे चेहरे (भगवान कृष्ण) को देखते हैं। यह इतनी खूबसूरत तारीफ है।