खतरों के खिलाड़ी 13 के साथ रियलिटी शो की दुनिया में डेब्यू करेगी सुरभि ज्योति! करेगी अपने डर का सामना
सुरभि ज्योति को लेकर एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो जल्दी खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ सकती है।
Updated : April 08, 2023 09:03 PM ISTसुरभि ज्योति को लेकर एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो जल्दी खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ सकती है।
बिग बॉस के बाद अब लोगों के बीच जिस रियलिटी शो की चर्चा जोरों पर है वो कोई औऱ नहीं बल्कि खतरों के खिलाड़ी 13 है। बिग बॉस का सीजन खत्म होता नहीं कि फैंस खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का इंतजार करने लगते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है। खतरों के खिलाड़ी 13 जल्दी लोगों के बीच आने वाला है, लेकिन उसके टेलीकास्ट होने से पहले फैंस के बीच इस शो से जुड़ी चीजों और कंटेस्टेंट्स को लेकर जबरदस्त तरीके से एक्साइटमेंट बनी हुई है। शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट इस वक्त सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि नागिन सीरियल की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इस शो का हिस्सा होने वाली है।
दरअसल टेली चक्कर की एक खबर के मुताबिक सूत्रों की माने तो सुरभि ज्योति से शो के लिए संपर्क किया गया है। उनके और निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है। यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को इस शो की पेशकश की गई हो। इससे पहले भी उन्हें ये ऑफर किया गया था, लेकिन चीजें काम नहीं कर सकीं और इसलिए, वह पिछले सीज़न का हिस्सा नहीं बन पाई। वैसे यदि ये बात सच होती है तो एक्ट्रेस के फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर साबित होगी। इसके अलावा ये बात अगर सच साबित होती है तो उनका रियलिटी की दुनिया डेब्यू हो जाएगा।
एक्ट्रेस इन दिनों भले ही किसी टीवी सीरियल्स में नजर नहीं आ रही है, लेकिन वो अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में वो तुर्की में अपना शानदार वेकेशन एंजॉय करती हुई नजर आई थी। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी। फैंस उनकी तस्वीरों की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। क्योंकि वो हर लुक में परफेक्ट लग रही थी।