अनुपमा को पीछे छोड़ने वाला है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, असित मोदी ने बना लिया ये धांसू प्लान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, असित मोदी ने इस कैरेक्टर की वापसी का किया ऐलान, 6 सालों से कर रहे थे याद
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTतारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, असित मोदी ने इस कैरेक्टर की वापसी का किया ऐलान, 6 सालों से कर रहे थे याद
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसने शायद ही कभी अपने एंटरटेनमेंट में कमी रखी होगी तभी इस शो को 15 साल बाद भी लोग लगातार पसंद कर रहे हैं। शो का हर कैरेक्टर एक यादगार है। फिर चाहे जेठालाल हों, दयाबेन या फिर बापू जी। इतने सालों में शो में कई बदलाव हुए। कुछ एक्टर शो को छोड़कर चले गए तो कुछ ने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया। लेकिन प्रोड्यूसर असित मोदी ने हर एक कैरेक्टर को सीरियल में जिंदा रखा है। लेकिन वो पिछले 6 साल से दयाबेन को स्क्रीन पर नहीं ला पाए। जबकि दयाबेन का कैरेक्टर सबसे ज्यादा मिस किए जाने वाला कैरेक्टर है।
दयाबेन का रोल दिशा वकानी ने किया था। 6 साल पहले वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं और उसके बाद से वो नहीं लौटीं। कई बार सामने आया कि एक्ट्रेस शो में वापसी कर रही हैं और कई बार ये भी खबर आई कि दिशा वकानी को रिप्लेस कर दिया गया है और कोई नई एक्ट्रेस शो में उनकी जगह आएगी। खुद प्रोड्यूसर्स ने भी कहा कि दिशा वकानी जब चाहें वापस आ सकती हैं। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ था। पर अब खुद प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया है कि दिशा वकानी दयाबेन बनकर लौटेंगी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 15 साल हो गए हैं। इस मौके पर असित मोदी ने कहा, ''15 साल के इस सफर में सभी को हार्दिक बधाई। एक ऐसी कलाकार हैं, जिन्हें हम भूल नहीं सकते। वह कलाकार हैं दया भाभी यानी दिशा वकानी। उन्होंने इसके जरिए फैंस को एंटरटेन किया और हमें हंसाया भी है। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और मैं भी आपसे वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता में वापस आएंगी।''
इस खबर के बाद लोग बेसब्री से अपनी दयाबेन का इंतजार करेंगे। अगर दयाबेन लौटती हैं तो जाहिर है शो की टीआरपी में एक बड़ा उछाल आएगा और तब ये शो अनुपमा जैसे शोज को आराम से पीछे छोड़ देगा। वैसे अभी भी ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में बना रहता है।