Tere Ishq Mein Ghayal: अरमान को बचाने के लिए दक्ष का सहारा लेगी ईशा, क्या नए खतरे की होगी दस्तक?
सीरियल तेरे इश्क में घायल से जुड़ा प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है। प्रोमो में ईशा अरमान को बचाने के लिए दक्क्ष का सहारा लेने वाली है।
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTसीरियल तेरे इश्क में घायल से जुड़ा प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है। प्रोमो में ईशा अरमान को बचाने के लिए दक्क्ष का सहारा लेने वाली है।
कलर्स चैनल तेरे इश्क में घायल इस वक्त लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता हुआ दिखाई दे रहा है। सीरियल के अंदर कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न भी देखने को मिल रहे हैं। सीरियल की कहानी लोगों को काफी दिलचस्प लग रही है। सीरियल से जुड़ा एक बड़ा प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है। प्रोमो में सीरियल के अंदर आने वाले ट्विस्ट को दिखाया गया है। सीरियल के अंदर इस वक्त अरमान ओबेरॉय मुसीबत में दिखाई दे रहा है। ऐसे में उसे बचाने के लिए दक्क्ष एक नई चाल चलने वाला है।
दरअसल कलर्स चैनल की तरफ से जो प्रोमो शुरु किया गया है उसकी शुरुआत में अरमान एक जादुई कवच के पीछे नजर आता है, जिससे वो निकल नहीं पता है। ऐसे में ईशा दक्क्ष की मदद इस मामले में लेती है। दक्क्ष को देखकर अरमान हैरान रह जाता है।
दक्क्ष उस कवच को तोड़ देता है, लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि क्या दक्क्ष किसी चाल के चाल के चलते अरमान की मदद करने वाला है। यहां देखिए तेरे इश्क में घायल से जुड़ा प्रोमो यहां।
तेरे इश्क में घायल से जुड़े इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। एक यूजर ने प्रोमो पर कमेंट करते हुए लिखा- रीम शेख काव्या और ईशा के अवतार। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- अरे ऐसे कैसे चलेगा हमे तो वीरशा चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल में वीर ओबेरॉय का रोल करण कुंद्रा और उनके भाई अऱमान ओबेरॉय का रोल गशमीर महाजनी निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इन दोनों स्टार्स की हीरोइन का रोल रीम शेख निभा रही है। इस सीरियल को हॉलीवुड के फेमस शो द वैम्यापयर डायरीज से कॉपी किया गया है। तेरे इश्क में घायल से जुड़ा जब पहला प्रोमो सामने आया था उसे देखने के बाद फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए सोशल मीडिया पर नजर आए थे।