तेरी मेरी डोरियां: साहिबा और अंगद को होने लगा है एक दूसरे से प्यार, सीरत करेगी अपनी ही बहन की जिंदगी बर्बाद
अपनी ही बहन साहिबा की शादीशुदा जिंदगी में आग लगाने के लिए सीरत जीजा अंगद पर डालेगी डोरे
Updated : April 02, 2023 04:33 PM ISTअपनी ही बहन साहिबा की शादीशुदा जिंदगी में आग लगाने के लिए सीरत जीजा अंगद पर डालेगी डोरे
तेरी मेरी डोरियां में अब कहानी पूरी तरह बदलने वाली है। साहिबा की पग फेरों की रस्म पूरी करने के लिए अंगद सिंह बरार अब बस्ती में जायेगा। नए ट्रैक के मुताबिक साहिबा pg फेरों के लिए अपने घर परिवार के पास आना चाहती है। लेकिन अंगद की माँ मनवीर साहिबा के इस फैसले का विरोध करती है। खासकर वो बेटे अंगद की रेपोटेशन की वजह से उसे बस्ती में साहिबा के छोटे से घर जाने से मना कर देती है। लेकिन अंगद माँ को दिलासा देता है कि वो उस पर भरोसा करें। अंगद, साहिबा के घर जा कर कोई चाल चलने वाला है। ये बात साहिबा भी समझ गई है। लेकिन पग फेरों की रस्म में दोनों के बीच की दुश्मनी प्यार में बदलने वाली है।
अंगद, साहिबा के घर रस्म अदा करने पहुंच जायेगा। इस बीच अंगद के हाथ में चोट लग जाएगी और वो अपनी शर्ट नहीं पहन पायेगा। ऐसे में साहिबा आती है और अंगद की पीठ पर मरहम लगाती है और शर्ट पहनाती है। तभी सीरत वहां एंट्री ले लेती है। दोनों को इस हालत में देख वो हैरान हो जाती है। और अंगद अपने पहले प्यार सीरत को सामने देख समझ नहीं पाता।
यहां सीरत, साहिबा पर तंज कसेगी कि अमीर लड़के से शादी उसके तेवर बदल गये हैं। अपनी ही बड़ी बहन से ऐसा सुन साहिबा हैरान होगी। लेकिन ये काम गैरी का है। गैरी ने साहिबा के खिलाफ अंगद और सीरत को कर दिया है। लेकिन सच ज्यादा दिन तक छुपने नहीं वाला है। साहिबा पता लगा लेगी कि वो गैरी ही है जिसने सीरत को घर से भगाने में मदद की थी।-