Teri Meri Doriyaann: साहिबा को तलाक देने से पहले नशे में चूर होगा अंगद, गैरी से दिल की बात कहेगी कीरत
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर अंगद नशे में चूर होने वाला है। वहीं, गैरी से अपने दिल की बात कहेगी करीत। इसके अलावा भी सीरियल में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।
Updated : January 29, 2024 09:55 AM ISTसीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर अंगद नशे में चूर होने वाला है। वहीं, गैरी से अपने दिल की बात कहेगी करीत। इसके अलावा भी सीरियल में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।
सीरियल तेरी मेरी डोरियां लोगों को काफी इंप्रेस करता हुआ दिखाई दे रहा है। सीरियल के अंदर इस वक्त वीर और कीरत की शादी की तैयारियां चलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, साहिबा और अंगद के बीच गलतफहमी लगातार बढ़ती चली जा रही है। आज के एपिसोड में भी फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अरमान को लगता है कि साहिबा वकील के पास उससे तलाक लेने के लिए पहुंची है। जबकि ऐसा नहीं होता है। वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए वकील के पास गई होती है।
सीरियल के अंदर आगे फिर दिखाया जाएगा कि कीरत अपने साथ हुए बर्ताव के बारे में सोचती हुई दिखाई देगी। उसे बार-बार वीर द्वारा की बदतमीजी याद अपने लिए याद आएगी। इसी दौरान गैरी उसे चिंता में देख लेगा और उसके पास जाएगा। परेशान होकर कीरत गैरी को बात बताते-बताते गले लगा लेगी। ऐसे में गैरी कीरत का मन हल्का करने के लिए उसे आलू के परांठे खिलाने के लिए ले जाएगा। वहीं, पर वीर की एक फ्रेंड कीरत और गैरी की तस्वीर क्लिक कर लेगी और वीर को भेज देगी। वीर को फोटो देखकर गुस्सा तो आएगा, लेकिन वो कुछ नहीं कहेगा।
घर से बाहर होगी सीरत!
इसके अलावा सीरियल के अंदर दिखाया जाएगा कि सीरत को गैरी की मां कहेगी कि सभी घरवालों ने ये तय किया है कि वो अब इस घर से चली जाए। ऐसा करने के लिए उसे सिर्फ एक दिन का वक्त दिया गया होता है। ये सुनकर वो हैरान रह जाती है। ऐसे में वो अब क्या प्लान बनाने वाली है वो तो आने वाले एपिसोड में ही पता लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल तेरी मेरी डोरियां टीवी टीआरपी की दुनिया में काफी अच्छी पोजीशन हासिल किए हुए हैं। फैंस इस सीरियल के हर एक किरदार को काफी पसंद करे हैं।