तेरी मेरी डोरियां: साहिबा ने बचाई अंगद की माँ मनवीर की जान, बदले में मिली बेइज्जती
मनवीर ने जान बचाए जाने के बादभी साहिबा को घर से निकाल फेंका
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTमनवीर ने जान बचाए जाने के बादभी साहिबा को घर से निकाल फेंका
तेरी मेरी डोरियां में अंगद और साहिबा के बीच जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। सीरत के घर वापस लौटने के बाद साहिबा उसे भगाने वाले शख्स की तलाश कर रही है। हाल में दिखाया गया था कि साहिबा गार्डन में खड़े गैरी को सीरत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनते हुए साहिबा पकड़ लेती है। गैरी और सीरत के रिश्ते का सच साहिबा को पता चल जाता है और लेकिन अंगद को उसकी की बात पर यकीन नहीं है। ऐसे में एक्ट्रेस सबूत जुटाने में लग गई है।
दूसरी तरह अंगद की माँ मनवीर की तबीयत अचानक बिगड़ने से वो बेहोश हो जाती है। ऐसे में साहिबा उन्हें मिठाई खिला देती है। होश आने पर मनवीर, साहिबा पर भड़कती है उसे कुछ भी खिलाने के लिए डांट लगाती है। लेकिन डॉक्टर आ कर साहिबा का बचाव करते हुए कहते हैं कि शुगर लेवल कम होने पर उन्हें मिठाई खिलाये जाने का फैसला सही था। बाद में अंगद, साहिबा का शुक्रियादा करता है।
साहिबा, अंगद के सामने खुलासा करती है कि बरार परिवार के ही एक सदस्य के साथ सीरत भागी थ। लेकिन अंगद उसकी बातों पर विश्वास किये बिना दोनों भाई वीर और गैरी पर उंगली न उठाने की चेतावनी दे देता है। लेकिन साहिबा उसे वादा करती है कि अगले 6 दिनों में वो उस सदस्य से पर्दा हटा कर रहेगी जिसने सीरत को भगाया था। साहिबा अब गैरी के खिलाफ सबूत जुटाने में लग गई है। वो अपने घर जाती है ताकी सीरत के फ़ोन से दोनों के साथ होने की जानकारी निकाल पाए। साथ ही अंगद भी गया है सहक जानने के लिए।