Teri Meri Doriyaann Spoiler: सीरत ने चली बहन साहिबा के खिलाफ चाल, अंगद बीवी के बचाव में देगा तगड़ा जवाब
साहिबा की मुसीबत बढ़ा रही है बहन सीरत, अंगद लेगा बदला
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTसाहिबा की मुसीबत बढ़ा रही है बहन सीरत, अंगद लेगा बदला
टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां में अंगद और साहिबा की जोड़ी को फैंस पसंद कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही इनकी लव स्टोरी की शुरुआत होती है कोई न कोई नया मामला सामने आ जाता है। पहले कियारा की प्रेग्नेंसी, फिर साहिबा की पढ़ाई और अब अंगद की सौतेली बहन सिमरन है। पिछले दिनों साहिबा सिमरन नाम की एक लड़की को घर में ले कर आई थी। साहिबा जानती थी कि सिमरन अंगद के पिता की नाजायज औलाद है।
नए एपिसोड में सीरत अपनी ही बहन साहिबा को सबके सामने बेइज्जत करने की कोशिश करती है। लेकिन अंगद सबके सामने साहिबा का समर्थन करता है। ऐसे में सीरत खुलासा करती है कि साहिबा को सिमरन के असली पिता के बारे में पता है लेकिन वो जानबूझकर किसी को नहीं बता रही है। ये सच जानने के बाद घरवाले साहिबा से जबरदस्ती सच उगलवाने की कोशिश करते हैं। तब ही अंगद के पापा के इंदर सबको सच बता देते हैं। इंदर बताते हैं कि वो उनकी और गायत्री की बेटी है। ये सच जानने के बाद मनवीर हैरान हो जाती है। गायत्री और इंदर का 10 साल पहले का रिश्ता था। लेकिन उस समय वो बेटी सिमरन को जन्म दे चुकी थी।
अब इस पूरे मामले का फायदा सीरत उठा रही है। सीरत सबके सामने साहिबा को एक बार फिर नीचा दिखाती है। सीरत कहती है कि साहिबा ने जानबूझकर परिवार से सच छुपाया है। जस्सी भी सीरत की बातों से सहमति जताई। अंगद भी साहिबा के खिलाफ बोलते हैं। अब आगे के एपिसोड में दिखाया जायेगा कि अंगद अपनी माँ के लिए अपने पिता के खिलाफ जायेगा। नये एपिसोड में दिखाया जायेगा कि सीरत अपनी बहन साहिबा का घर उजाड़ने के लिए फिर कोई नई चाल चलती है। लेकिन इस बार अंगद उसकी ढाल बनकर साथ खड़ा हो जायेगा।