Teri Meri Doriyaann: अपनी ही पत्नी को एक नंबर की झूठी बताएगा अंगद, गैरी के जिंदा होने से करेगा इनकार
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में गैरी की वजह से अंगद और साहिबा के रिश्ते में दरार आने वाली है।
Updated : December 03, 2023 12:06 PM ISTसीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में गैरी की वजह से अंगद और साहिबा के रिश्ते में दरार आने वाली है।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में गैरी की वापसी हो चुकी है। हालांकि अब तक भी अंगद और उसके परिवार को गैरी के जिंदा होने की भनक नहीं लगी है। गैरी विलेन बनकर एक बार फिर से साहिबा और अंगद पर हमला करने के लिए तैयार है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में अब तक आपने देखा, गुस्से में अंगद मन्नत को सबक सिखाता है। वहीं सच जानने के लिए साहिबा मन्नत से मिलने जाती है। यहां पर साहिबा की मुलाकात असली सनी सूद से होती है। सनी सूद से बात करके साहिबा चौंक जाती है। वहीं अंगद पागलों की तरह साहिबा को तलाश करना शुरू कर देता है।
इसी बीच सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक और मसालेदार ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सनी सीद फैसला करेगा कि वो साहिबा और अंगद को पूरी तरह से बर्बाद कर देगा। इसी बीच साहिबा घर पर पेंटिंग करेगी। यहां पर साहिबा को किसी की आवाज सुनाई देगी। साहिबा को लगेगा कि रुमी वापस आ गया है।
जल्द ही साहिबा को पता चलेगा कि गैरी उसका पीछा कर रहा है। गैरी को जिंदा देखकर साहिबा घबरा जाएगी। साहिबा को पता चलेगा कि गैरी उसकी और अंगद की शादी तुड़वाने की कोशिश कर रहा है। साहिबा ये बात अंगद को बताएगी। अंगद साहिबा की बात पर यकीन करने से ही इनकार कर देगा। अंगद दावा करेगा कि गैरी की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।
गैरी इस गलतफहमी का पूरा फायदा उठाने वाला है। जल्द ही गैरी ये बात साबित कर देगा कि साहिबा पागल हो गई है। ऐसा करके गैरी अंगद और साहिबा को अलग करने की कोशिश करेगा। इस बार अंगद गैरी के जाल में बुरी तरह फंस जाएगा। वहीं सनी सूद भी अंगद और साहिबा के हाथ धोकर पीछे पड़ने वाला है।