Teri Meri Doriyaann: गैरी और यश को रंगे हाथ पकड़ेगी साहिबा, नहीं होने देगी अपनी बुआ सास की शादी
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में गैरी का सच जानकर साहिबा के होश उड़ने वाले हैं।
Updated : December 08, 2023 09:52 AM ISTसीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में गैरी का सच जानकर साहिबा के होश उड़ने वाले हैं।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में गैरी के आने से हंगामा मच गया है। साहिबा को समझ नहीं आ रहा है कि सनी सूद अंगद के पीछे क्यों पड़ा है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में अब तक आपने देखा, साहिबा को अपने कमरे में एक ब्रेसलेट मिलता है। साहिबा को याद आता है कि ये ब्रेसलेट सीरत का है। साहिबा बिना देर किए सच जानने के लिए सीरत के पास पहुंच जाएगी। वहीं बिजनेस पर आई मुसीबत को देखकर इंद्र घबरा जाता है। जसलीन परिवार के लोगों को यश के रुपए का रौब दिखाती है।
मनवीर को चिढ़ाने के लिए जसलीन खुद की शादी की रस्में निभाना शुरू कर देती है। इसी बीच सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक और ड्रामा शुरू होने वाला है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सीरत का पीछा करते करते साहिबा गैरी के पास पहुंच जाएगी। यहां पर साहिबा को पता चलेगा कि गैरी अब भी जिंदा है।
साहिबा देखेगी गैरी किसी आदमी के साथ जबान लड़ा रहा है। साहिबा छिप कर गैरी की बात सुनने की कोशिश करेगी। साहिबा को पता चलेगा कि गैरी पर ये आदमी गुस्सा कर रहा है। इसी बीच एक फ्लावर पॉट गिर जाएगा। साहिबा देखेगी कि मनवीर का होने वाला पति यश गैरी पर भड़क रहा है। यश को गैरी के साथ देखकर साहिबा के होश उड़ जाएंगे।
साहिबा समझ जाएगी कि समनवीर को सबक सिखाने के लिए यश शादी के झूठा नाटक कर रहा है। ये बात जानकर साहिबा दौड़ती हुई अपने घर पहुंच जाएगी। साहिबा परिवार के लोगों को यश और गैरी का सच बताने की कोशिश करेगी। हालांकि कोई भी साहिबा पर यकीन नहीं करेगा। जल्द ही परिवार के लोग साहिबा को पागल मानना शुरू कर देंगे। परिवार के लोग साहिबा को समझाएंगे कि गैरी की मौत हो चुकी है। वहीं साहिबा जसलीन और यश की शादी में बखेड़ा खड़ा करेगी।