Teri Meri Doriyaann: बुढ़ापे में छिड़ेंगे अंगद की बुआ के दिल के तार, अपने एक्स संग फिर शुरू होगा नैन मटक्का
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में जसलीन अपने एक्स का सामना करने वाली है। वहीं अंगद और साहिबा एक दूसरे को एक और मौका देंगे।
Updated : November 03, 2023 08:10 AM ISTसीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में जसलीन अपने एक्स का सामना करने वाली है। वहीं अंगद और साहिबा एक दूसरे को एक और मौका देंगे।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आने में लगे हुए हैं। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में अब तक आपने देखा, रुमी का बाप कोर्ट में साबित कर देता है कि उसका बेटा पागल है। रुमी के बाप की वजह से अंगद बाइज्जत बरी हो जाता है। सारे इल्जाम हटते ही अंगद का परिवार जश्न मनाता है। कोर्ट के बाहर जसलीन की मुलाकात रुमी के बाप से होती है। सालों बाद अपने एक्स पति को सामने देखकर जसलीन के दबे अरमान जगने वाले हैं।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अपने एक्स के सामने जसलीन गढ़े मुर्दे उखाड़ेगी। जसलीन बताएगी कि वो किस वजह से अपने पति को बीच मजधार में छोड़कर गई थी। इस दौरान जसलीन बताएगी कि उसके बेटे की मौत हो गई है। ये बात जानकर रुमी का बाप भी इमोशनल हो जाएगा। रुमी का बाप अपने बेटे की मौत की खबर पचा नहीं पाएगा। वहीं अंगद का पूरा परिवार गुरूद्वारे जाएगा।
जसलीन को उसके एक्स के साथ बात करता देखकर अंगद भी इमोशनल हो जाएगा। सीरत चोरीछिपे जसलीन की सारी बातें सुनेगी। सीरत जानने की कोशिश करेगी कि जसलीन और रुमी के बाप के बीच क्या कनेक्शन है। वहीं अंगद साहिबा से बात करेगा। अंगद कहेगा कि वो उसने सीरत को कभी भी अपनी जिंदगी में जगह नहीं दी।
जल्द ही अंगद को पता चलेगा कि सीरत की वजह से साहिबा को गलतफहमी हुई है। ऐसे में अंगद अपने रिश्ते को बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर देगा। अंगद सीरत के मुंह से उगलवाएगा कि किस तरह से उसने साहिबा के मन में शक के बीज बोए हैं। सच बाहर आते ही साहिबा पछताएगी। ऐसे में साहिबा अंगद के साथ रहने के लिए राजी हो जाएगी। साहिबा का ये फैसला सीरत की आंख में चुभने वाला है।