Teri Meri Doriyaann: साहिबा को फिर अपनी जूती की नोंक पर रखेगा अंगद, दिखाएगा जमाने भर का एटीट्यूड
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में साहिबा और अंगद की मुलाकात होने वाली है।
Updated : March 29, 2024 09:12 AM ISTसीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में साहिबा और अंगद की मुलाकात होने वाली है।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' का कोई भी ऐसा एपिसोड नहीं जाता जब साहिबा न रोती हो। साहिबा ने कसम खा ली है कि वो रोए बिना कोई भी दिन बीतने नहीं देगी। इस समय भी साहिबा जमकर आंसू बहा रही है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' में अब तक आपने देखा, साहिबा का बेटा कॉम्टिशन में भाग लेने के लिए शहर पहुंच जाता है। यहां पर अंगद की फोटो देखकर अकीर खुश हो जाता है। वहीं साहिबा बेटे के गुम होते ही घबरा जाती है। साहिबा और दिलजीत अकीर को खोजने के लिए घर से बाहर निकल जाते हैं। रास्ते में अंगद और साहिबा टकराते हैं।
हालांकि दोनों एक दूसरे को नहीं देख पाते हैं। इसी बीच सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अकीर को खोजते खोजते साहिबा उस स्कूल में पहुंच जाएगी जहां पर कॉम्पटिशन हो रहा है। अपने बेटे को बच्चों में बैठा देखकर साहिबा सांस में सांस लेगी। सबसे पहले साहिबा अकीर की अच्छे से क्लास लगाएगी। जिसके बाद साहिबा अंगद से टकरा जाएगी।
साहिबा को देखकर अंगद चौंक जाएगा। अंगद पहले तो साहिबा को नजऱअंदाज करेगा। उसके बाद अंगद साहिबा को जलील करना शुरू कर देगी। दिलजीत साहिबा का बचाव करने की कोशिश करेगा। साहिबा को किसी गैर मर्द के साथ देखकर अंगद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अंगद को लगेगा कि साहिबा ने दिलजीत के साथ शादी कर ली है।
साहिबा और दिलजीत को लेकर अंगद ख्याली पुलाव बनाना शुरू कर देगी। अंगद अपनी बहन को साहिबा के बारे में बताएगा। सिमरन साहिबा के बारे में जानकर खुश हो जाएगी। मौका मिलते ही सिमरन साहिबा से मिलने पहुंच जाएगी। सिमरन साहिबा से वादा करेगी कि वो अंगद और उसे एक करके रहेगी। ये बात सुनकर साहिबा चौंक जाएगी। साहिबा सिमरन को बताएगी कि वो शादीशुदा है।