Teri Meri Doriyaann: अंगद के मुंह पर तलाक के पेपर्स दे मारेगी साहिबा, सीरत के अफेयर पर लगाएगी मुहर
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में सीरत और अंगद एक दूसरे से तलाक लेने वाले हैं।
Updated : November 06, 2023 08:53 AM ISTसीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में सीरत और अंगद एक दूसरे से तलाक लेने वाले हैं।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' में एक दिन ऐसा नहीं जाता जब साहिबा और अंगद की लड़ाई होती हो। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में रोजाना खूब ड्रामा होता है। अंगद और साहिबा अपना दिमाग का जरा भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। यही वजह है जो आए दिन अंगद और साहिबा गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में अब तक आपने देखा, रुमी को जेल भिजवाने के बाद अंगद और साहिबा घर आ जाते हैं। घर आते ही अंगद को पता चलता है कि सीरत उसके और साहिबा के रिश्ते को तबाह कर रही थी। ये बात अंगद पूरे परिवार को बता देगा।
सच जानकर साहिबा चौंक जाती है। इसी बीच सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सीरत परिवार के सामने ऐलान करेगी कि वो अंगद से अब भी प्यार करती है। सीरत अंगद को साहिबा से तलाक देने की नसीहत देगी ऐसे में साहिबा बुरा तरह चिढ़ जाएगी। साहिबा बिना कुछ सोचे समझे तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगी।
साहिबा की ये हरकत अंगद का दिल तोड़ने वाली है। अंगद तलाक के पेपर्स देखकर खूब रोएगा। अंगद को समझ नहीं आएगा कि वो साहिबा को जाने से कैसे रोके। अंगद साहिबा से रो रोकर प्यार का इजहार भी करेगा। हालांकि इस बार भी साहिबा अंगद की नहीं सुनेगी। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में जल्द ही गैरी की भी वापसी होगी।
गैरी रुमी के साथ बरार हाउस में पहुंच जाएगा। इस दौरान परिवार को पता चलेगा कि रुमी बरार परिवार का ही खून है। ये सच आते ही जसमीत के होश उड़ जाएंगे। अपने बेटे को जिंदा देखकर जसमीत भी चौंक जाएगी। वहीं सीरत मौके का फायदा उठाएगी। एक बार फिर सीरत अपनी दूसरी शादी का मुद्दा परिवार में उठाने वाली है।