The Kapil Sharma Show: सारा को छोड़ विक्की कौशल ने किया भैंस संग रोमांस, एक्ट्रेस ने गुस्से में मारी लात
सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके को प्रमोट करते हुए द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे। इस दौरान वो जमकर मस्ती करेंगे।
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTसारा अली खान और विक्की कौशल अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके को प्रमोट करते हुए द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे। इस दौरान वो जमकर मस्ती करेंगे।
![The Kapil Sharma Show: सारा को छोड़ विक्की कौशल ने किया भैंस संग रोमांस, एक्ट्रेस ने गुस्से में मारी लात](https://imagesv2.desimartini.com/images/202305/vicky-and-sara-1684662357.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
द कपिल शर्मा शो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। शो के होस्ट कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से दिल जीतने का काम बखूबी करते हैं। कपिल शर्मा के शो में कई सेलेब्स अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स का प्रमोशन करते हुए दिखाई देते हैं। इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर विक्की कौशल शामिल हो गए हैं। दोनों कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके को प्रमोट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। शो से जुड़ा एक प्रोमो हाल ही में शेयर किया गया है। प्रोमो में शो के स्टेज पर विक्की कौशल और सारा अली खान मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सारा अली खान की तरफ से द कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में दोनों अपनी फिल्म के गाने फिर क्या चाहिए पर एक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत में विक्की कौशल और सारा अली खान पहने रोमांस करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद विक्की कौशल सारा को छोड़कर वहां मौजूद भैस के एक मॉडल को प्यार करने लगते हैं। ये देखकर सारा गुस्सा हो जाती है और वो विक्की कौशल को पीछे लात मारती है। वहां मौजूद दूल्हे के कपड़ों में खड़े लड़के को वो प्यार करने लगती है और उसी के साथ चली जाती है। यहां देखिए दोनों का मजेदार वीडियो।
विक्की कौशल और सारा अली खान के इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- पति, पत्नी और भैंस। दूसरे यूजर ने कमेंट कर वीडियो पर लिखा- शुभम गिल है क्या वो दूल्हा। फैंस इस वीडियो देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कपिल शर्मा के शो में पहुंचने से पहले विक्की कौशल और सारा अली खान की तस्वीरें और वीडियोज भी काफी तेजी से लोगों के बीच वायरल हुए थे।