बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट की होगी कंगना रनौत के शो लॉक अप में एंट्री, शहनाज से है कनेक्शन
एकता कपूर और कंगना रनौत के शो लॉक अप के अलावा शहनाज गिल के अलावा एक और बिग बॉस 13 से जुड़ा कंटेस्टेंट नजर आने वाला है।
Updated : February 13, 2022 12:41 PM ISTएकता कपूर और कंगना रनौत के शो लॉक अप के अलावा शहनाज गिल के अलावा एक और बिग बॉस 13 से जुड़ा कंटेस्टेंट नजर आने वाला है।
एकता कपूर जल्द ही फैंस के बीच अपना नया रियलिटी शो लॉक अप लेकर आने वाली हैं। इस शो को एक्ट्रेस कंगना रनौत होस्ट करने वाली हैं। शो से जुड़ी कई सारी जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें से एक ये है कि शहनाज गिल इस शो के लिए कंफर्म बताई जा रही है। शहनाज गिल बॉस 13 में नजर आई थीं और अब सामने आ रहा है कि इसी सीजन का एक और कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ इस शो में नजर आने वाला है। यहां हम बात कर रहे हैं पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला की, जिन्हें काम की वजह से बिग बॉस 13 की शुरुआत में ही निकलना पड़ा था।
एक सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक एकता कपूर इस वक्त इस शो के लिए किसी पॉलिटिकल एनालिस्ट को ढूंढ रही है। इस लिस्ट में अब तहसीन पूनावाला का नाम भी शामिल है। तहसीन को बिग बॉस का पहले भी अनुभव रहा चुका है। इसके अलावा इस लिस्ट में कुमार विश्वास और प्रशांत किशोर का नाम भी सामने आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शो में शहनाज गिल के अलावा पूनम पांडे, रोहमन शोल और ओम स्वामी कंफर्म बताए जा रहे हैं। साथ ही इस शो में हर्ष बेनीवाल, उर्फी जावेद, बसीर अली, चेतन भगत, प्रतीक सहजपाल, मायशा अय्यर और ईशान सहगल के नाम भी सामने आ रहे हैं।
लॉक अप का टीजर रहा था बेहद धमाकेदार
शो के टीजर के अंदर एक्ट्रेस का दमदार लुक देखने को मिला था। टीजर में वो ये कहती हुई दिखाई देती हैं कि इस दुनिया में दो तरह के लोग मौजूद हैं। एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे वो जो बी-ग्रेड के स्ट्रगलर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं। ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरी आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए और नेपोटिज्म का फॉर्म्यूला लगाया है। अब मेरी बारी है। मैं ला री हूं सबसे बड़ा रियलिटी शो। मेरी जेल और मेरे नियम। मेरी कैद में होंगे 16 सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल कैदी। लॉक अप 27 फरवरी से आ रहा है। यहां पापा के पैसों से बेल नहीं मिलेगी।