TMKOC: बिना बताए आई रोशन सिंह सोढ़ी की वाइफ मिसेज रोशन, रंगे हाथों पार्टी करते हुए हस्बैंड को पकड़ा
रोशन अपनी वाइफ के आने की खबर से अनजान अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा होता है। तभी रोशन सिंह सोढ़ी घर में अचानक आ जाती है और वह अपनी पार्टी का सामान छुपाना शुरू कर देता है।
Updated : December 13, 2023 08:02 PM ISTरोशन अपनी वाइफ के आने की खबर से अनजान अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा होता है। तभी रोशन सिंह सोढ़ी घर में अचानक आ जाती है और वह अपनी पार्टी का सामान छुपाना शुरू कर देता है।
बीते कुछ दिनों से मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सुर्खियां बटोर रहा है। पहले शो के मेकर असित मोदी विवादों के चलते लाइमलाइट में बने हुए थे। उसके बाद दया भाभी और रोशन भाभी की एंट्री को लेकर उनका शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सुर्खियों में बना हुआ था। अटकलें तो यहां तक लगाई जा रही थी कि शो में पूरी टीम न होने के कारण शो को जल्दी बंद कर दिया जाएगा लेकिन असित मोदी ने इन सारी खबरों को सिरे से नकारा दिया। हालांकि दया भाभी के आने की अटकलें तो कई सालों से लगाई जा रही थी लेकिन इस बार असित मोदी ने सीरियल के चाहने वाले दशकों से वादा किया है कि वह शो में दया भाभी की एंट्री जरूर कराएंगे। वहीं रोशन भाभी की एंट्री को लेकर भी कई ज्यादा अटकलें लगाई जा रही थी। सीरियल में रोशन भाभी के रूप में मोनाज़ मेवावाला सिटकॉम जेनिफर मिस्ट्री की जगह रिप्लेस किया गया है।
शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि रोशन अपनी वाइफ मिसेज रोशन का वेट कर रहे होता है लेकिन वह नहीं आती। लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा की समय से पहले ही रोशन भाभी घर में एंट्री मारेंगी। उस वक्त सभी घर वाले रोशन सिंह सोढ़ी के घर में पार्टी कर रहे होते हैं। रोशन अपनी वाइफ रोशन को आते हुए देखकर काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और सभी घरवालों से कहते हैं कि इसने तो आने से पहले मुझे कोई भी इनफॉरमेशन नहीं दी। मुझे बचाने का कोई जल्दी से आईडिया सोचो और सभी घरवाले मिलकर पार्टी का सामान छुपाने में लग जाते हैं।
घरवालों को कोई भी आईडिया सूझ नहीं रहा होता है। तभी वह सभी घर वालों से कहते हैं कि हमारे पास ज्यादा समय नहीं है और वह घर के बाहर पार्टी का सामान लेकर जा भी नहीं सकते है। वहीं रोशन भाभी बाहर से ही आवाज लगती हैं कि रोशन डार्लिंग मैं आ गई और वह तेजी से घर के अंदर जाने लगते हैं। वहीं रोशन भाभी के आने से गोकुलधाम सोसाइटी का महिला मंडल काफी ज्यादा खुश हो जाता है और उनका वेलकम भी करेगा।