तुनिषा शर्मा सुसाइड केस: जीशान खान के बाहर आते ही गले लग कर रोई मां, इमोशल हुई बहनें!
शीजान खान रविवार को जेल से बाहर आए और उन्हें देखते ही बहनों और मां ने गले से लगा लिया और फिर...
Updated : March 05, 2023 02:08 PM ISTशीजान खान रविवार को जेल से बाहर आए और उन्हें देखते ही बहनों और मां ने गले से लगा लिया और फिर...
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को आखिरकार जमानत मिल गई है। उनको शनिवार को बेल मिली थी और रविवार को एक्टर जेल से बाहर आ गए हैं। शीजान को 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की को-स्टार तुनीषा शर्मा की सुसाइड के बाद दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था। तुनीषा के परिवार की तरफ से एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमें शीजान को आरोपी बनाया गया था।
शीजान करीब दो महीने से ज्यादा जेल में रहे और रविवार को जेल से बाहर आए तो उन्हें लेने के लिए उनकी मां और बहनें आई थीं। शीजान बाहर आए तो पहले उनकी बहनों शफाक नाज और फलक नाज ने गले लगाया और उसके बाद शीजान की मां उनके अगले लगकर रोईं। इसके बाद पूरा परिवार एक ब्लैक कलर की गाड़ी में बैठकर निकल गया।
Television actor #SheezanKhan accused in television actress #TunishaSharma's suicide case released on bail from Thane Central Jail today @ANI pic.twitter.com/ajaUBC5mXZ
— Pramod Sharma (प्रमोद शर्मा) (@ipramodsharma) March 5, 2023
शीजान खान को एक लाख रुपये के मुचलके पर छोड़ा गया है। वसई कोर्ट ने जमानत तो दी है लेकिन साथ ही पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया और कहा कि कोर्ट की परमिशन के शीजान बाहर नहीं जा सकते, जब तक इन्वेस्टिगेशन जारी है।
शीजान खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक्टर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई 9 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी।
शीजान खान और तुनिषा शर्मा के बारे में कहा गया कि दोनों एक्ट्रेस की सुसाइड से दो हफ्ते पहले तक रिलेशनशिप में थे। बताया गया था कि तुनिषा के सुसाइड करने से ठीक पहले उनके और शीजान के बीच झगड़ा भी हुआ था। तुनिषा के परिवार ने शीजान पर आरोप लगाया था कि शीजान ने एक्ट्रेस से शादी का वादा किया था लेकिन फिर शादी के लिए मना कर दिया। शीजान के परिवार ने कहा था कि तुनिषा डिप्रेशन में रहती थीं। शीजान की और बहन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि तुनिषा काम नहीं करना चाहती थीं लेकिन उससे जबरदस्ती काम पर करवाया जा रहा था।