Udne Ki Aasha: टैक्सी ड्राइवर बनकर ऐसे TRP में धूम मचाएंगे कंवर ढिल्लों, अनुपमा की होगी हवा फुस्स [Exclusive]
सीरियल उड़ने की आशा स्टार कंवर ढिल्लों ने बताया है कि किस तरह से वो टैक्सी ड्राइवर्स की शान बढ़ाने वाले हैं।
Updated : February 28, 2024 04:23 PM ISTसीरियल उड़ने की आशा स्टार कंवर ढिल्लों ने बताया है कि किस तरह से वो टैक्सी ड्राइवर्स की शान बढ़ाने वाले हैं।
सीरियल 'पांड्या स्टोर' स्टार कंवर ढिल्लों जल्द ही सीरियल उड़ने की आशा नाम के शो में नजर आने वाले हैं। कंवर ढिल्लों अपने नए शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने कंवर ढिल्लों के नए शो का एक शानदार प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस प्रोमो में कंवर ढिल्लों टैक्सी ड्राइवर बनकर सबकी हालत खराब करते नजर आ रहे हैं। सीरियल उड़ने की आशा में कंवर ढिल्लों का ये अलग स्टाइल अब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। वहीं अपने इस किरदार को खास बनाने के लिए कंवर ढिल्लों जमकर पापड़ बेल रहे हैं।
इस बात का खुलासा खुद कंवर ढिल्लों ने किया है। कंवर ढिल्लों ने बताया है कि किस तरह से वो सचिन बनकर सभी टैक्सी ड्राइवर्स का नाम रोशन करने वाले हैं। अपने किरदार सचिन के बारे में बात करते हुए कंवर ढिल्लों ने कहा, सचिन एक मुंबई का लड़का है जो कि सबकी रग रग से वाकिफ है। मुंबई का ये टैक्सी ड्राइवर थोड़ा टेढ़ा है। बाकी इसके परिवार में ऐसा कोई नहीं मिलेगा। इसका बचपन बाकी सब से काफी अलग रहा है। वो मुंबई में अपनी टैक्सी को रानी की रखना पसंद करता है। सचिन का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आएगा।
आगे कंवर ढिल्लों ने कहा, हम जो भी आसपास देखते हैं आप वैसे बन जाते हैं। सचिन भी ऐसा है। हमने टैक्सी के साथ मुंबई की सड़कों पर शूटिंग की है। सचिन लोगों को अलग तरह से हिट करने वाला है। लोग भी टैक्सी चलाने वालों की इज्जत करने वाले हैं। मैं बहुत ही सिलेक्टिव काम करना पसंद करता हूं। इस शो में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसकी वजह से मैं इस शो को मना करता। ये स्टार प्लस के सात मेरा पांचवा शो है। मैं अब स्टार प्लस का चेहरा बन चुका हूं। स्टार प्लस हमेशा अपने शो को लिए मुझे याद करता है।