'बिग बॉस 18' में धांसू एंट्री करेंगे 'पांड्या स्टोर' स्टार कंवर ढिल्लों, फैंस को दिया हिंट [Exclusive]
बिग बॉस 18 को लेकर टीवी स्टार कंवर ढिल्लों ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
Updated : February 27, 2024 03:57 PM ISTबिग बॉस 18 को लेकर टीवी स्टार कंवर ढिल्लों ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
सीरियल 'पांड्या स्टोर' स्टार कंवर ढिल्लों इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। होली के मौके पर कंवर ढिल्लों सीरियल उड़ने की आशा नाम के शो पर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने कंवर ढिल्लों के नए शो का एक शानदार प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस प्रोमो में कंवर ढिल्लों टैक्सी ड्राइवर बनकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। सीरियल उड़ने की आशा में कंवर ढिल्लों एक मुंबईवाले का किरदार निभा रहे हैं जिनको समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
शो के प्रोमो में कंवर ढिल्लों जमकर दादागिरी दिखाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कंवर ढिल्लों ने बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ा बयानदे दिया है। कंवर ढिल्लों ने बताया है कि वो बिग बॉस 18 को लेकर क्या तैयारी कर रहे हैं। देसीमार्टिनी से बात करते हुए कंवर ढिल्लों ने बताया है कि वो बिग बॉस में कब आने वाले हैं।
कंवर ढिल्लों ने कहा, मैं बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इन शोज का फॉर्मेट सीरियल से काफी अलग होता है। फिलहाल में उड़ने की आशा की शूटिंग में व्यस्त हूं। ऐसे में मैं अभी इस शो का हिस्सा नहीं बन सकता। हां ये बात तय है कि आने वाले समय में मैं बिग बॉस के घर में जरूर जाऊंगा। अब इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। ये बयान देकर कंवर ढिल्लों ने साफ कर दिया है कि वो आने वाले समय में बिग बॉस का हिस्सा जरुर बनेंगे।
इस दौरान कंवर ढिल्लों ने ये भी बताया कि वो अपने शो को लेकर कितने उत्साहित हैं। कंवर ढिल्लों ने कहा, मैं इंडिया के टैक्सी ड्राइवर्स को टीवी पर रिप्रजेंट करने वाला हूं। मेरा किरदार शिवा से काफी अलग है। हालांकि सचिन को देखकर भी फैंस को काफी मजा आने वाला है। सचिन हमेशा अपनी धुन में खोया रहता है।