लाल जोड़े में प्रतीक सहजपाल के साथ नजर आई ऊर्फी जावेद, फैंस ने लगाए शादी के कयास
उर्फी और प्रतीक की जोड़ी कैसी लगी?
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTउर्फी और प्रतीक की जोड़ी कैसी लगी?
कल से बप्पा का आगमन सभी घरों में होना है ऐसे में आम इंसान से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज तक बप्पा के आगमन की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अतरंगी फैशन क्वीन ऊर्फी जावेद भी बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए और उनके दर्शन करने के लिए सिध्दीविनायक मंदिर पहुंची। इस मौके पर उनके साथ प्रतीक सहजपाल भी मौजूद रहें।
इस मौके पर दोनों ने बप्पा का आशीर्वाद पाया साथ ही साथ मीडिया को कई पोज भी दिए। इस मौके पर ऊर्फी जावेद काफी खूबसूरत लग रही थी। ऊर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस को छोड़कर ट्रेडिशनल लुक में नजर आयी। उर्फी ने एक रेड कलर का ट्रेडिशनल लुक वाला सूट पहना जाए जिसमें साइड में हैवी एंब्रॉयडरी की हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा भी कैरी किया हुआ था।
इसके साथ ही उर्फी ने अपने फेस पर एक गोल्डन कलर का मास्क भी लगा रखा था। उनके हाथों में आलता लगा हुआ था। वह दिखने में बिल्कुल न्यूली ब्राइड जैसी लग रही थी। वहीं प्रतीक सहजपाल ने येलो और व्हाइट लाइनिंग वाला कुर्ता और डेनिम कैरी किया हुआ था। मंदिर से निकलने के बाद दोनों ने वहां पर मौजूद लोगों को प्रसाद बांटा और पैपराजी के कैमरे को कई पोज भी दिए।
वैसे तो ऊर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती है लेकिन फैंस को उर्फी का यह नया ट्रेडिशनल अवतार काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनके इस नए लुक की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।उर्फी को लाल सुर्ख ट्रेडिशनल ड्रेस में देख फैंस उनकी शादी के कयास भी लगा रहे हैं।
आपको बता दें की बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलिब्रिटीज गणपति उत्सव को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। वह बप्पा को अपने घर में इनवाइट करके उनकी पूरे दिल से पूजा करते हैं उसके बाद ढोल नगाड़ों और गुलाल के साथ पूरे धूमधाम से उनका विसर्जन करते हैं।
(यह न्यूज़ इंटर्न सोनम ने लिखी है)