उर्फी जावेद ने पहना बालों वाला टॉप, लोग बोले- 'चुड़ैल के बाल'
उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन ने फिर खींचा अपना ध्यान, इस बार तो बालों से कर दिखाया ये कमाल
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTउर्फी जावेद के अतरंगी फैशन ने फिर खींचा अपना ध्यान, इस बार तो बालों से कर दिखाया ये कमाल
उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अतरंगी फैशन के साथ हाजिर हैं। वो हर बार ही कुछ ना कुछ ऐसा पहनती हैं जिससे हर कोई हैरान हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर उर्फी ने ये क्या पहन लिया है। उनकी अनोखी ड्रेस से लोग फिर कंफ्यूज हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने एक सफेद रंग का व्हाइट टॉप पहना है जिसमें वो प्यारी तो लग रही हैं लेकिन माजरा ये है कि उनका ये टॉप आगे से बालों से बना हुआ है और ये बाल भी काफी लंबे हैं। ऐसा लग रहा है कि उर्फी ने अपने बाल काटकर उसका ही टॉप बना लिया है।
उर्फी ने बालों वाले टॉप के साथ जींस पहनी है और बालों का पॉनीटेल बनाया हुआ है। एक्ट्रेस का ऐसा फैशन देखकर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''फैशन कुछ भी कर सकता है। मुझे पता है ये किस चुड़ैल के बाल हैं।'' एक दूसरे ने लिखा, ''यार, ये लीजेंड है।'' एक और ने लिखा, ''यार बाकी सब तो ठीक है लेकिन ये आउटफिट पहनकर ये जाती कहा हैं।'' इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ''अब ये कौन सा आउटफिट है।''
उर्फी ने हाल ही में भी अपनी ड्रेसेस के साथ कई एक्सपेरीमेंट्स किए थे। उर्फी जावेद ने छोटे छोटे टेडी बेयर और च्वइंगम से बनी ड्रेस पहनी थी। अब लाजमी है एक्ट्रेस तो इसमें ट्रोल हुई थीं। लेकिन अब उर्फी को ट्रोल्स की कोई फिक्र नहीं है।
उर्फी जावेद ने अपना एक्टिंग करियर 2016 में सीरियल 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए। लेकिन उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी' से एक अलग ही पहचान मिली और एक्ट्रेस ने तभी से अपना ये अतरंगी रूप दिखाना शुरू किया था। वहीं उर्फी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार 'स्पिल्ट्सविला' में भी नजर आईं थीं।