Year Ender 2023: लीप के सहारे घिसीपिटी कहानी को साल भर खींचते दिखे इन शोज के मेकर्स, स्टोरी का किया कबाड़ा
टीवी के कई शोज ऐसे हैं जिनकी कहानी में इस साल लीप लाया गया है। हालांकि इस लीप की शो में कतई जरूरत नहीं थी।
Updated : December 13, 2023 07:41 PM ISTटीवी के कई शोज ऐसे हैं जिनकी कहानी में इस साल लीप लाया गया है। हालांकि इस लीप की शो में कतई जरूरत नहीं थी।
साल 2023 खत्म होने को है। ये साल कई टीवी शो के लिए खास नहीं रहा है। कई शोज की रेटिंग इस साल गोते लगाती दिखी। ऐसे में इन शोज के मेकर्स ने लीप के सहारे कहानी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। कई शोज को लीप लाना भारी पड़ गया है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन शोज के बारे में बताएंगे जो कि लीप आने के बाद भी बंद होने की कागार पर पहुंच गए हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
कुछ हफ्तों पहले ही ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में जनरेशन लीप आया है। अक्षरा के बच्चे अब ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। यही वजह है जो लीप आते ही ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग औंधे मुंह जा गिरी है। हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के बंद होने की भी खबर आ रही थी।
इमली
बीते साल सुंबुल तौकीर खान ने इमली को बिग बॉस की वजह से छोड़ दिया था। जिसके बाद से ही इमली की कहानी में 2 बार जनरेशन लीप आ चुका है। हालांकि लीप आने के बाद भी इमली टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। बावजूद इसके इमली की कहानी का बेड़ागर्क हो चुका है।
अनुपमा
अनुपमा के मेकर्स भी कहानी में 2 बार लीप ला चुके हैं। दूसरे लीप की फिलहाल तैयारी चल रही है। लीप आने के बाद भी अनुपमा की हालत खस्ता ही नजर आई थी।
गुम है किसी के प्यार में
इस साल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में भी लीप देखने को मिला। लीप आते ही गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग धड़ाम जा गिरी।
ये हैं चाहतें
ये हैं चाहतें में भी लीप आ चुका है। लीप के बाद ये हैं चाहतें की पूरी कास्ट बनकर गई। बावजूद इसके ये हैं चाहतें की रेटिंग में सुधार नहीं देखने को मिला।
पांड्या स्टोर
गिरती रेटिंग को बचाने के लिए पांड्या स्टोर के मेकर्स ने भी जनरेशन लीप का सहारा लिया था। फिलहाल पांड्या स्टोर की रेटिंग भी काफी पतली नजर आ रही है। लोग अब भी पांड्या स्टोर को देखना पसंद नहीं कर रहे हैं।