Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आरोही संग गोयनका परिवार का कसौली में होगा स्वागत, मंजरी उड़ाएगी अक्षरा के होश
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मुस्कान और कायरव की शादी में शामिल होने के लिए पूरा गोयनका परिवार कसौली पहुंच जाएगा। लेकिन अक्षरा की मुसीबत मंजरी बढ़ाती हुई दिखाई देगी।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मुस्कान और कायरव की शादी में शामिल होने के लिए पूरा गोयनका परिवार कसौली पहुंच जाएगा। लेकिन अक्षरा की मुसीबत मंजरी बढ़ाती हुई दिखाई देगी।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त कायरव और मुस्कान की शादी की तैयारी चलती हुई नजर आ रही है। सीरियल के अंदर जहां लड़के वालों की तरफ से अक्षरा और अबीर होने वाले हैं। वहीं, लड़की वालों की तरफ से अभिमन्यु अभिनव के साथ दिखाई देगा। ऐसे में फुल ड्रामा तो होना बनता ही है। आज का आने वाला एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है। सीरियल के अंदर दिखाया जाएगा कि गोयनका परिवार कसौली पहुंच जाता है। वहां पर जाते ही उनका अभिमन्यु के घर को देखकर रंग उड़ जाता है। अक्षरा वहीं, सभी का स्वागत खुशी के साथ करती हुई दिखाई देती है। इस दौरान वो हिमाचल की ट्रेडिशनल ड्रेस पहने हुए दिखाई देते हैं।
अक्षरा, अभिमन्यु, मुस्कान और अबीर चारों मिलकर गोयनका परिवार का स्वागत हिमाचली डांस करते हुए दिखाई देते हैं। सभी लोग एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश होते हैं। इसके अलावा सीरियल की कहानी में आगे दिखाया जाता है कि आरोही को बड़े पापा समझाते हैं कि उसके लिए कसौली जाना कितना मुश्किल है। बड़े पापा से बातचीत करने के बाद आरोही मिलकर कसौली पहुंच जाती है। इसके बाद सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाता है कि आरोही के दुख को कायरव समझता है और उसे समझते हुए गले लगा लेता है। इसके बाद अक्षरा भी उनके साथ शामिल हो जाती है। भाई-बहन का प्यार देखकर अभिमन्यु औऱ अभिनव भी इमोशनल हो जाते हैं।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब सभी घरवाले खुशियां मना रहे होते हैं तब रूही और अबीर सभी को बताते हैं कि मंजरी भी शादी में आने वाली है। ये सुनकर अक्षरा के होश उड़ जाते हैं। वैसे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो टीवी टीआरपी की दुनिया में ये सीरियल काफी ज्यादा धमाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा है।