Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: होली के मौके पर पता लगेगा अभिरा को अरमान-रूही का सच, रोहित की होगी एंट्री
होली के खास मौके पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के सीरियल में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। अभिरा को अरमान और रूही का सच पता चल जाएगा।
Updated : March 21, 2024 08:17 PM ISTहोली के खास मौके पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के सीरियल में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। अभिरा को अरमान और रूही का सच पता चल जाएगा।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान, अभिरा और रूही की जिदंगी आपस में उलझती हुई दिखाई दे रही है। सीरियल की कहानी में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा को घर से निकालने के दादी सा के फैसले का विद्या विरोध करती हुई नजर आएगी। इन सबके बीच होली के खास मौके पर सीरियल के अंदर काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न होते हुए दिखाई देंगे। आइए एक-एक करके जानते हैं उनके बारे में यहां।
सीरियल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आने वाले ट्रैक में पोद्दार हाउस में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जाएगा। कावेरी पोद्दार हाउस में पार्टी रखी, जिसमें फुल ड्रामा देखने को मिलेगा। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक इसी होली पार्टी में मेकर्स नए रूही और अरमान को फैंस से रूबरू करवाएंगे। दोनों के बीच रोमांस होगा। अरमान को घर में अकेला पाकर रूही उसे रंग लगाएगी। अरमान भी उसे ऐसा करने से नहीं रोकेगा।
अभिरा को पता लगेगा अरमान-रूही का सच
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सबसे शॉकिंग तो तब होगा जब अभिरा रूही और अरमान को साथ देख लेगी। अभिरा को ये पता चल जाएगा कि अरमान और रूही के बीच का जो रिश्ता है वो दोस्ती से कई ज्यादा है। अभिरा को जब ये सच पता चलेगा तो वो पोद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी। इतना ही नहीं अरमान परेशान होकर उसे ढूंढने की कोशिश करेगा। इसके बाद सबसे हैरान करने वाली बात तो तब होगी जब पोद्दार हाउस में फिर से रोहित की एंट्री होगी। सभी लोग रोहित को देखकर हैरान रह जाएंगे। अब देखना ये होगा कि क्या रूही रोहित के पास फिर से चली जाएगी या फिर अरमान की होकर रह जाएगी। वैसे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो टीवी टीआरपी में ये सीरियल काफी कमाल की परफॉर्मेंस देता हुआ दिखाई दे रहा है।