Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के मेकर्स को कोसकर हेटर्स के हत्थे चढ़ीं प्रतिक्षा होंमुखे, डर के मारे पोस्ट की डिलीट
खबर आ रही है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्रतिक्षा होंमुखे ने अपनी एक पोस्ट सोशल मीडिया से ही डिलीट कर दी है।
Updated : March 29, 2024 09:42 AM ISTखबर आ रही है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्रतिक्षा होंमुखे ने अपनी एक पोस्ट सोशल मीडिया से ही डिलीट कर दी है।
राजन शाही का जानामाना सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लगगतार सुर्खियों में बना हुआ है। बीते हफ्ते सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ने अचानक ही शो के मेन लीड शहजादा धामी और प्रतिक्षा होंसमुखे को शो से बाहर निकालकर सबको चौंका दिया था। ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच हंगामा मच गया। दावा किया गया कि टीम के साथ मिसविहेव करने की वजह से शहजादा धामी और प्रतिक्षा होंसमुखे को निकाला गया है। जिसके बाद शहजादा धामी और प्रतिक्षा होंमुखे ने अपनी अपनी सफाई पेश की थी।
शहजादा धामी तो खुलकर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को कोसने लगे थे। जिसके बाद प्रतिक्षा होंमुखे ने भी अपनी चुप्पी तोड़ ली थी। बीते दिन ही प्रतिक्षा होंमुखे ने एक पोस्ट के जरिए सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहा था। जिसके बाद सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस ने प्रतिक्षा होंमुखे को ट्रोल करना शुरू कर दिया। शाम होते होते हाल ऐसे हो गए कि प्रतिक्षा होंमुखे को अपनी पोस्ट ही टिलीट करनी पड़ गई।
आपको जानकर हैरानी होगी कि वीडियो शेयर करने के कपछ घंटों में ही प्रतिक्षा होंमुखे ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है। लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्षा होंमुखे पर निशाना साधने लगे थे। जबकि प्रतिक्षा होंमुखे ने अपनी पोस्ट में किसी के लिए कोई गलत बात नहीं की थी। गौरतलब है कि प्रतिक्षा होंमुखे को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं।
हाल ही में एक दोस्त ने खुलासा किया था कि शहजादा धामी के कहने पर प्रतिक्षा होंसमुखे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर सारे काम करती थीं। प्रतिक्षा होंमुखे शहजादा धामी के इंफ्लूएंस में थीं। यही वजह है जो उनके हाथ से सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' निकल गया। हालांकि अब तक भी प्रतिक्षा होंसमुखे ने इस बारे में कोई बात नहीं की है। बताया जा रहा है कि प्रतिक्षा होंसमुखे और शहजादा धामी एक दूसरे को डेट कर रहे थे।