Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: अभिरा को अपने दिल में जगह देगा अरमान, रूही को फिर देख खौल उठेगा खून
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो में काफी कुछ दिखाया जाने वाला है। अरमान अभिरा को अपने दिल में जगह देने वाला है। तभी रूही आकर सबकुछ खराब कर देगी।
Updated : February 24, 2024 06:33 PM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो में काफी कुछ दिखाया जाने वाला है। अरमान अभिरा को अपने दिल में जगह देने वाला है। तभी रूही आकर सबकुछ खराब कर देगी।
सीरियल ये रिश्ता क्या कलाता है लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सीरियल की कहानी में इस वक्त अभिरा दुश्मन युवराज के चुंगल में आकर फंस गई है। अभिरा पोद्दार हाउस से निकलने के बाद युवराज संग शादी करने के लिए पहुंच जाती है। रूही को इस बारे में पता चल जाता है, लेकिन जब अरमान उससे पूछता है तो वो तुंरत उसे बचाने के लिए निकल जाता है। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक प्रोमो चैनल की तरफ से हाल ही में शेयर किया गया है। प्रोमो में अरमान अभिरा को अपनी जिंंदगी में एक खास जगह देने की बात करता हुआ नजर आता है।
दरअसल स्टार प्लस ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। प्रोमो की शुरुआत में अरमान अभिरा को अपने साथ रात के अंदर में एक खूबसूरत जगह पर लेकर जाता है। जहां का नजारा देखकर अभिरा का दिल खुश हो जाता है। तभी अरमान अभिरा से एक वादा करने के लिए कहता है। अभिरा कहती है कि वादा उनसे लिया जाता है, जिनके साथ कोई रिश्ता हो। ऐसे में अरमान एक बेंच की तरफ इशारा करता है और बोलता है कि मैं यहां पर अपनी फैमिली के साथ आता हूं। उस बैंच पर अरमान के परिवारवालों का नाम लिखा होता है। अरमान अभिरा का नाम भी लिख देता है। ऐसे में अरमान और अभिरा के बीच बढ़ती नजदीकियां रूही गुस्सा हो जाती है।
प्रोमो देख फैंस को आया गुस्सा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो को देखने के बाद फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- प्रोमो सही था लास्ट में रूही क्यों लेकर आए। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- कोई रूही को मार दो यार। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल टॉप 5 पोजीशन पर हमेशा बना रहता है।