Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: अभिरा को धोके मारकर घर से बाहर निकालेगी दादी सा, युवराज की होगी जीत
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा अपने दुश्मन युवराज से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगी। सीरियल से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कई चीजें दिखाई गई है।
Updated : February 22, 2024 08:31 PM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा अपने दुश्मन युवराज से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगी। सीरियल से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कई चीजें दिखाई गई है।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल के अंदर जब से युवराज की एंट्री हुई है तब से बेचारी अभिरा काफी परेशान हो गई है। अभिरा की मां अक्षरा को मौत की घाट उतारने के काम युवराज ने किया था। अब वो चाहता है कि अभिरा उसके साथ शादी कर ले। इसके लिए उसने अरमान की मां को किडनैप कर लिया था। अब अरमान और पोद्दार परिवार पर कोई आंच नहीं आए उसके लिए अभिरा युवराज के साथ शादी करने को तैयारी हो जाएगी। अब सीरियल में आगे क्या होगा इससे जुड़ा प्रोमो हाल ही में सामने आया है।
दरअसल एक्स पर एक वीडियो शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में अभिरा को दादी सा पोद्दार हाउस से अभिरा को धक्के मारकर निकालती हुई दिखाई देती है। इसके बाद अभिरा युवराज के पास पहुंच जाती है। रूही को अभिरा के बारे में पता चल जाता है कि वो गुंड़े के साथ शादी करने वाली है। अरमान उससे पूछता है तो रूही उसे कुछ भी बताने से पहले सोचती है। वहीं, अभिरा भगवान के सामने युवराज के चुंगल से बचने के लिए प्रार्थना करती हुई नजर आती है। अब देखना ये होगा कि कैसे अभिरा की जान युवराज से बच पाती है।
so abhira will probs fake being drunk so that dadi sa kicks her out and she can go to yuvraj?!?! OMG ARMAAN IS GONNA GO INSANEE #yrkkh pic.twitter.com/1dhPb0NwMv
— 𝒘. 🤍 (@omgwashhh) February 22, 2024
टीवी टीआरपी की लिस्ट में हिट है ये सीरियल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाने में फिर से कामयाब हो रहा है। सीरियल की कहानी इस वक्त अरमान, रूही और अभिरा की जिंदगी के आसपास घूमती है। सीरियल को टीवी टीआरपी की दुनिया में अच्छी पोजीशन हासिल हो रखी है। इससे पहले जितने भी लीप सीरियल के अंदर दिखाए गए थे वो भी लोगों को काफी पसंद आए थे।